जयपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) के भावों में जहां एक तरफ गिरावट देखने को मिल रही है. तो वहीं दूसरी और लगाता प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों (Fuel Price Hike) में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. कोरोना काल मे पेट्रोल (Petrol rate) और डीजल (Diesel rate) के बढ़ रहे दामों से आमजन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.
बीते 40 दिन से की बात की जाए तो प्रदेश में पेट्रोल के दाम में तकरीबन 5 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल पर तकरीबन 5 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दें प्रदेश में 2 दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल पर आज 30 पैसे तो वहीं डीजल पर भी 30 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ऐसे में जयपुर में पेट्रोल के दाम आज 102 रुपये 44 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 95 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर हैं. वहीं माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में जल्द ही में राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ कर 105 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे.
आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बता दे पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर में राजस्थान कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर जयपुर के सभी 250 वार्डों में प्रदर्शन भी करेंगे. साथ ही कांग्रेस के द्वारा लगातार मांग की जा रही है, कि केंद्र सरकार (central government) के द्वारा जो पेट्रोल और डीजल पर ड्यूटी बढ़ाई जा रही है उसको कम करें और आमजन को राहत भी दे.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
बता दे श्रीगंगानगर सहित कई जगह ऐसी है, जहां पर पहले ही पेट्रोल के दाम बढ़कर 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं. राजधानी जयपुर के अंतर्गत प्रीमियम पैट्रोल की बात की जाए तो प्रीमियम (premium petrol rate) में पेट्रोल के दाम अब बढ़कर 105 रुपये को पार भी कर चुके हैं. ऐसे में आमजन की जेब पर अब पेट्रोल और डीजल के दाम का असर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है, और आमजन के द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करने को लेकर मांग भी की जा रही है.