जयपुर. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. आज, बुधवार (06 अप्रैल) को एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पिछले 16 दिनों में 14वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ी है. आज पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे और डीजल की कीमत में 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 118.03 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है, जबकि डीजल की कीमत 100.92 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई. बता दें, राजधानी में पहली बार 118 रुपए के पार पेट्रोल का दाम पहुंचा है. पेट्रोल अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर है. 5 महीनों में कीमतों की सारा रिकॉर्ड टूट गया है.
दरअसल, पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी. जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते 15 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल पर करीब 8 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि डीजल पर 7 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है.
पढ़ें- NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार: पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों अलग-अलग हैं. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल शतक के आंकड़ें को पार कर चुका है.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत : बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
जानिए आपके शहर में कितना है दाम: पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.