जयपुर. कोरोना के चलते राज्य सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखे गए लोगों पर हो रहे खर्च को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है. याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है.
पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2440 रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जबकि यह राशि काफी अधिक है. संकट के इस दौर में इतनी राशि बर्बाद नहीं होनी चाहिए.
पढ़ें- कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....
वहीं इन सेंटर्स में व्यक्ति पर रोजाना के नाश्ते और भोजन पर 600 रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जबकि सरस कैंटीन में 80 रुपये में देसी घी की थाली मिल जाती है, जिसमें पनीर की सब्जी भी शामिल होती है. ऐसे में प्रति व्यक्ति का भोजन पर खर्च प्रतिदिन 250 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा यदि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए तो बहुत कम खर्च में अच्छी सुविधाएं मिल सकती है. याचिका में यह भी कहा गया कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में जो लोग सक्षम हैं, उनसे उनका खर्चा वसूल किया जाना चाहिए.