जयपुर. राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकाय प्रमुखों के चुनाव हो चुके हैं. इन चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 48 निकायों में जीत दर्ज की है. इन चुनाव में कांग्रेस के 22 विधायकों और 7 मंत्रियों के साथ ही संगठन के उन पदाधिकारियों की भी साख दांव पर लगी थी, जिनकी देखरेख में ये चुनाव पहले हुए थे. लेकिन, इन चुनाव में पदाधिकारियों की परफॉर्मेंस मिली जुली रही है. बूंदी, जालोर और हनुमानगढ़ में पदाधिकारियों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. वहीं, पाली, बांसवाड़ा और जैसलमेर में पदाधिकारी सभी सीटें को गवा बैठे हैं. ज्यादातर पदाधिकारियों का परफॉर्मेंस औसत रहा है.
बूंदी, जालोर और हनुमानगढ़ में पदाधिकारियों का रिजल्ट शत-प्रतिशत
जिला निकाय जीत जिला प्रभारी
बूंदी 6 6 प्रतिष्ठा यादव
हनुमानगढ़ 5 5 जियाउर रहमान
जालौर 1 1 भूराराम सीरवी
सीकर 7 6 विशाल जांगिड़
झुंझुनू 8 6 फूल सिंह ओला
चूरू 8 5 राजेंद्र मुंड
इन 8 निकायों के नतीजे रहे मिले-जुले औसत
जिला निकाय जीत जिला प्रभारी
अजमेर 5 2 हाकम अली
नागौर 9 5 गजेंद्र सांखला
झालावाड़ 5 2 राखी गौतम
टोंक 5 2 महेद्र सिंहखेड़ी
राजसमंद 2 1 पुष्पेंद्र भारद्वाज
डूंगरपुर 2 1 सचिन सरवटे
चित्तौड़ 3 2 मांगीलाल गरासिया
प्रतापगढ़ 2 1 मांगीलाल गरासिया
पाली, बांसवाड़ा और जैसलमेर के पदाधिकारी गवां बैठे अपनी साख
जिला निकाय जीत जिला प्रभारी
पाली 7 0 निंबाराम गरासिया
जैसलमेर 1 0 श्रवण पटेल
बांसवाड़ा 1 0 प्रशांत शर्मा
भीलवाड़ा 7 1 मुकेश वर्मा
उदयपुर 3 1 लाखन मीणा
बीकानेर 3 1 राकेश पारीक