जयपुर. राजधानी में जलमहल के नाले पर बनाई गई पुलिया के टूटने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. पुलिया टूटने के बावजूद भी लोग शॉर्टकट के चक्कर में इसी रास्ते से आवागमन कर रहे हैं. जिससे हादसे का अंदेशा भी बना रहता है.
नाले पर अवैध रूप से बनाया गया पुल टूट जाने से यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. कुछ दिन पहले लोगों ने धरना देकर अवैध पुल का विरोध भी किया था. प्रशासन की बिना परमिशन के ही इस पुल का निर्माण किया गया था. हालांकि लोगों के आवागमन से ज्यादा भार पड़ने पर पुल क्षतिग्रस्त होकर नीचे झूल गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिया से लोगों का आवागमन रहता है. लेकिन ज्यादा भार की वजह से पुलिया बीच में से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन अभी भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इसी रास्ता से आ-जा रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इस समस्या का समाधान करना चाहिए.
पढ़ें- सीकरः पालिका बोर्ड ने दी 114 करोड़ के बजट प्रस्तावों को मंजूरी
बता दें कि जलमहल के सरकारी नाले के बनने का विरोध भी किया गया था. पूर्व पार्षद विक्रम सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों लोगों ने धरना प्रदर्शन कर इस अवैध पुलिया को हटाने की मांग की थी. लोगों का कहना था कि नाले पर अवैध रूप से पुल बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसकी शिकायतें नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन को की गई थी.
वहीं प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला था कि जल्द इस अवैध पुल को हटा दिया जाएगा. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुल के बनने से लोगों का आवागमन शुरू हो गया और लोगों के आवागमन से ज्यादा भार को पुल झेल नहीं पाया. ज्यादा भार पड़ने से पुल क्षतिग्रस्त होकर नाले में झूल गया. लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.