जयपुर. विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल टीमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं. राजधानी जयपुर में मेडिकल घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने वाली मेडिकल टीमों के साथ मारपीट के मामले सामने आए थे. लेकिन, अब लोग भी जागरूक होने लगे हैं और लोगों की हिफाजत के लिए काम कर रही मेडिकल टीमों का सहयोग कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के मानपुर सड़वा इलाके में घर-घर स्क्रीनिंग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
पढ़ें: कोरोना से जंगः जोधपुर पुलिस ने निकाला रूट मार्च, लोगों ने पुलिसकर्मियों का किया तालियों से स्वागत
जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिराजुद्दीन खान के नेतृत्व में लोगों ने पुष्प देकर मेडिकल टीम का स्वागत किया और कहा कि ऐसे संकट के समय में आमजन भी मेडिकल टीम के सहयोग में खड़ा है. मेडिकल टीम के सदस्य डॉ. सरताज खान सहित सभी ने क्षेत्रवासियों के इस सहयोग के लिए सराहना की. मेडिकल टीम के साथ पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: उदयपुर के इतिहास में पहली बार जनता ने पुलिस-प्रशासन का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
इस दौरान कोरोना की जंग में ड्यूटी निभा रही पुलिस का भी लोगों ने स्वागत किया. मेडिकल टीम ने मानपुर सड़वा और जयसिंहपुरा खोर सहित कई इलाकों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की और लोगों से घरों में रहने की अपील की. मेडिकल टीम के सदस्यों और पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहकर कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कोरोना की जंग को जीता जा सके. ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी रोहिताश कुमार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से कहा कि अपने घरों में रहकर स्वयं की और अपने परिवार की सुरक्षा करें.