ETV Bharat / city

अलविदाः भंवर लाल शर्मा के वो किस्से जिन्हें हम ता उम्र याद रखेंगे.... - pushpavarsha on bhanwarlal sharma

कभी बच्ची को बचाने के लिए कुएं में कूदे, तो कभी युवक को बचाने के लिए आग में कूदने वाले साहस के पर्याय भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके साहसिक संस्मरण आज भी लोगों के जहन में हैं. यही नहीं आपातकाल के समय भी उन्होंने सत्याग्रह करके गिरफ्तारी भी दी थी.

भंवरलाल शर्मा पर पुष्पवर्षा  भंवरलाल शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि  जयपुर की खबर  ईटीवी भारत की खबर  jaipur news  etv bharat news  bhanwarlal sharma died  former minister bhanwar lal sharma  pushpavarsha on bhanwarlal sharma
साहस के पर्याय थे भंवरलाल शर्मा
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री स्वर्गीय भंवर लाल शर्मा का व्यवहार क्षेत्रीय लोगों के प्रति कैसा था, इसका परिचय आज उनकी शव यात्रा के दौरान भी देखने को मिला. कोरोना संकट काल में लगाए गए लॉकडाउन के बीच लोगों को भले ही उनकी शव यात्रा में शामिल होने का मौका नहीं मिला. लेकिन जिन रास्तों से उनका पार्थिव शरीर ले जाया गया, वहां सड़कों पर, घरों की बालकनी और छतों पर से लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी. क्षेत्रीय लोगों का उनसे खास जुड़ाव था, जिसका बड़ा कारण था उनका सामाजिक जीवन. उन्होंने न सिर्फ लोगों के सुख में, बल्कि उनके दुख में भी उनका हमेशा साथ दिया.

साहस के पर्याय थे भंवरलाल शर्मा

यही नहीं लोग उनके साहस और सूझबूझ की वजह से भी उन्हें याद रखेंगे. भंवर लाल शर्मा के पड़ोसी और मित्र रहे राधेश्याम पारीक ने बताया कि आपातकाल के समय उन्होंने सत्याग्रह कर गिरफ्तारी दी थी. उन्हें जयपुर से अजमेर जेल शिफ्ट किया गया था. उस वक्त अजमेर जेलर का कोई फौजदारी केस चल रहा था. चूंकि भंवर लाल शर्मा फौजदारी मामलों के वकील थे. उन्होंने जेलर को भी उचित सलाह देकर अपना कायल बना लिया था. ऐसे में जब राधेश्याम अपनी पत्नी के साथ जेल में भंवरलाल शर्मा से मिलने गए, तो उन्हें जेलर ने काफी समय तक रुकने की इजाजत भी दे दी.

यह भी पढ़ेंः स्कूल खुले तो Social Distancing पालन करवाना एक चुनौती, 2 पारी और बंद पड़े स्कूल भवनों में हो सकता है कक्षाओं का संचालन

वहीं उनके करीबियों ने बताया कि थानागाजी उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट शिवनारायण शर्मा के भतीजे को बचाने के लिए भंवर लाल शर्मा कंबल लपेटकर खुद आग में कूद पड़े थे. यही नहीं पुरानी बस्ती में 2 बच्ची पानी के कुए में गिर गई थी. भंवर लाल शर्मा उस दौरान कोर्ट से घर आ रहे थे, और इस नजारे को देखकर उन बच्चियों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. 95 साल के भंवरलाल शर्मा का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. लेकिन उनके साहसिक कार्य, व्यवहार और राजनीतिक जीवन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना रहेगा.

जयपुर. पूर्व मंत्री स्वर्गीय भंवर लाल शर्मा का व्यवहार क्षेत्रीय लोगों के प्रति कैसा था, इसका परिचय आज उनकी शव यात्रा के दौरान भी देखने को मिला. कोरोना संकट काल में लगाए गए लॉकडाउन के बीच लोगों को भले ही उनकी शव यात्रा में शामिल होने का मौका नहीं मिला. लेकिन जिन रास्तों से उनका पार्थिव शरीर ले जाया गया, वहां सड़कों पर, घरों की बालकनी और छतों पर से लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी. क्षेत्रीय लोगों का उनसे खास जुड़ाव था, जिसका बड़ा कारण था उनका सामाजिक जीवन. उन्होंने न सिर्फ लोगों के सुख में, बल्कि उनके दुख में भी उनका हमेशा साथ दिया.

साहस के पर्याय थे भंवरलाल शर्मा

यही नहीं लोग उनके साहस और सूझबूझ की वजह से भी उन्हें याद रखेंगे. भंवर लाल शर्मा के पड़ोसी और मित्र रहे राधेश्याम पारीक ने बताया कि आपातकाल के समय उन्होंने सत्याग्रह कर गिरफ्तारी दी थी. उन्हें जयपुर से अजमेर जेल शिफ्ट किया गया था. उस वक्त अजमेर जेलर का कोई फौजदारी केस चल रहा था. चूंकि भंवर लाल शर्मा फौजदारी मामलों के वकील थे. उन्होंने जेलर को भी उचित सलाह देकर अपना कायल बना लिया था. ऐसे में जब राधेश्याम अपनी पत्नी के साथ जेल में भंवरलाल शर्मा से मिलने गए, तो उन्हें जेलर ने काफी समय तक रुकने की इजाजत भी दे दी.

यह भी पढ़ेंः स्कूल खुले तो Social Distancing पालन करवाना एक चुनौती, 2 पारी और बंद पड़े स्कूल भवनों में हो सकता है कक्षाओं का संचालन

वहीं उनके करीबियों ने बताया कि थानागाजी उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट शिवनारायण शर्मा के भतीजे को बचाने के लिए भंवर लाल शर्मा कंबल लपेटकर खुद आग में कूद पड़े थे. यही नहीं पुरानी बस्ती में 2 बच्ची पानी के कुए में गिर गई थी. भंवर लाल शर्मा उस दौरान कोर्ट से घर आ रहे थे, और इस नजारे को देखकर उन बच्चियों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. 95 साल के भंवरलाल शर्मा का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. लेकिन उनके साहसिक कार्य, व्यवहार और राजनीतिक जीवन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.