ETV Bharat / city

जयपुरः बिजली-पानी बिल माफ करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे शहरवासी

राजधानी में मंगलवार को धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में लोगों ने लॉकडाउन पीरियड के बिजली-पानी बिल माफ कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

Jaipur News,  Demand to waived electric water bill
बिजली पानी बिल माफ करने की मांग
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:42 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन पीरियड के बाद जयपुर शहर में आम जीवन पटरी पर लौट रहा है. लेकिन बीते 3 महीने में सैकड़ों लोगों के आमदनी के साधन पर कुठाराघात पहुंचा है. ऐसे में अब लोग बिजली-पानी के बिल को माफ करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. मंगलवार को धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में किशनपोल बाजार में शहर वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदर्शन किया.

बिजली पानी बिल माफ करने की मांग

पूरा देश फिलहाल कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है. आम आदमी सरकार के हर निर्देशों की पालना कर रहा है. यही वजह है कि संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी का कामकाज बंद हो गया और आमदनी शून्य हो गई. इस बीच सरकार ने आम जनता की जेब पर बिजली और पानी के बिल का भार भी डाल दिया, जिसे लेकर अब लोग आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं.

पढ़ें- बेबसी की इंतहा: जयपुर में बेटे की कोरोना से मौत, पिता ने अरुणाचल प्रदेश से Video Call से किए अंतिम दर्शन

बता दें कि मंगलवार को जयपुर की स्मार्ट रोड किशनपोल शहर वासियों के प्रदर्शन की गवाह बनी. धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में लॉकडाउन पीरियड के बिजली-पानी बिल माफ कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

समिति संरक्षक भारत शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार पांच सितारा होटल में सभी विधायकों को लेकर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आम जनता पर बिजली-पानी के बिल का भार डाला जा रहा है. उनका कहना है कि आम जनता बिजली-पानी का बिल भुगतान करने में असमर्थ है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से 3 महीने का बिजली पानी का बिल माफ कर राहत देने की मांग की है.

जयपुर. लॉकडाउन पीरियड के बाद जयपुर शहर में आम जीवन पटरी पर लौट रहा है. लेकिन बीते 3 महीने में सैकड़ों लोगों के आमदनी के साधन पर कुठाराघात पहुंचा है. ऐसे में अब लोग बिजली-पानी के बिल को माफ करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. मंगलवार को धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में किशनपोल बाजार में शहर वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदर्शन किया.

बिजली पानी बिल माफ करने की मांग

पूरा देश फिलहाल कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है. आम आदमी सरकार के हर निर्देशों की पालना कर रहा है. यही वजह है कि संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी का कामकाज बंद हो गया और आमदनी शून्य हो गई. इस बीच सरकार ने आम जनता की जेब पर बिजली और पानी के बिल का भार भी डाल दिया, जिसे लेकर अब लोग आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं.

पढ़ें- बेबसी की इंतहा: जयपुर में बेटे की कोरोना से मौत, पिता ने अरुणाचल प्रदेश से Video Call से किए अंतिम दर्शन

बता दें कि मंगलवार को जयपुर की स्मार्ट रोड किशनपोल शहर वासियों के प्रदर्शन की गवाह बनी. धरोहर बचाओ समिति के नेतृत्व में लॉकडाउन पीरियड के बिजली-पानी बिल माफ कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

समिति संरक्षक भारत शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार पांच सितारा होटल में सभी विधायकों को लेकर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आम जनता पर बिजली-पानी के बिल का भार डाला जा रहा है. उनका कहना है कि आम जनता बिजली-पानी का बिल भुगतान करने में असमर्थ है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से 3 महीने का बिजली पानी का बिल माफ कर राहत देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.