ETV Bharat / city

रेनवाल में वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन - जयपुर न्यूज

रेनवाल के वार्ड 10 के वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि समस्या दूर नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

water problem in Renwal, जयपुर न्यूज
पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:15 AM IST

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे के वार्ड 10 के रहवासियों ने बुधवार को पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने कार्यवाहक जेईएन ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 5 दिन में पानी की सप्लाई दुरस्त करने की मांग की है.

रेनवाल कस्बे के वार्ड 10 के 48 से अधिक महिला-पुरूष जलदाय विभाग पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने जलदाय विभाग के कार्यालय के गेट के बाहर ताला लगा दिया. जबकि कई कर्मचारी अंदर मौजूद थे. वहीं वार्डवासियों ने हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि वार्ड में नियमित पूरी मात्रा में पेयजल सप्लाई हो. वार्डवासियों का कहना है कि पिछले 10 साल से रेनवाल खास के वार्ड नं 10 में पानी की सप्लाई नहीं के बराबर है. साथ ही उंचाई में स्थित मकानों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है. लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग से सालों से पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें. आगरा रोड पर तीन ट्रकों में भीषण भिड़ंत, सिस्टम की लापरवाही से क्रेन के अभाव में डेढ़ घंटे फंसे रहे 3 गंभीर घायल

वार्डवासियों के प्रदर्शन की सूचना पर कार्यवाहक जेईएन ओमप्रकाश वर्मा करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वार्डवासियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर पांच दिन में पानी की सप्लाई दुरस्त करने की मांग की. वहीं वार्डवासियों ने मांग नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे के वार्ड 10 के रहवासियों ने बुधवार को पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने कार्यवाहक जेईएन ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 5 दिन में पानी की सप्लाई दुरस्त करने की मांग की है.

रेनवाल कस्बे के वार्ड 10 के 48 से अधिक महिला-पुरूष जलदाय विभाग पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने जलदाय विभाग के कार्यालय के गेट के बाहर ताला लगा दिया. जबकि कई कर्मचारी अंदर मौजूद थे. वहीं वार्डवासियों ने हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि वार्ड में नियमित पूरी मात्रा में पेयजल सप्लाई हो. वार्डवासियों का कहना है कि पिछले 10 साल से रेनवाल खास के वार्ड नं 10 में पानी की सप्लाई नहीं के बराबर है. साथ ही उंचाई में स्थित मकानों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है. लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग से सालों से पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें. आगरा रोड पर तीन ट्रकों में भीषण भिड़ंत, सिस्टम की लापरवाही से क्रेन के अभाव में डेढ़ घंटे फंसे रहे 3 गंभीर घायल

वार्डवासियों के प्रदर्शन की सूचना पर कार्यवाहक जेईएन ओमप्रकाश वर्मा करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वार्डवासियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर पांच दिन में पानी की सप्लाई दुरस्त करने की मांग की. वहीं वार्डवासियों ने मांग नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.