जयपुर. लालच बुरी बला है. लेकिन लालच अगर हुस्न का हो तो लोग सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं. यही लालच कभी कभी घसीट कर ऐसे दलदल में ले जाता है, जहां इंसान पैसा, इज्जत और बहुत कुछ खो देता है. हैरत की बात ये है कि इन दिनों राजस्थान में हनीट्रैप के मामले तेजी से बढ़े हैं. क्या डॉक्टर, क्या इंजीनियर, क्या बैंक अधिकारी और क्या जवान..हनी के ट्रैप में हर कोई फंसता नजर आता है.
हालांकि राजस्थान पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. किसी भी महिला के झांसे में आने, या अनजानी महिलाओं, लड़कियों से फोन पर दोस्ती करने, वीडियो कॉल करने से बचने की सलाह दी जाती है. लेकिन फिर भी राजस्थान में लोग इसका शिकार हो रहे हैं. जाने-अनजाने हनीट्रैप के शिकार लोग देश की सुरक्षा तक का सौदा कर जाते हैं.
जयपुर : PNB बैंक अधिकारी से 20 लाख की मांग
जयपुर का विधायकपुरी थाना इलाका. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. ये महिला PNB के सीनियर अधिकारी से 20 लाख की मांग कर रही थी. सीमा नाम की ये हनी पीएनबी अधिकारी को ट्रैप करने में कामयाब भी हो गई थी और 1लाख रुपये ऐंठ भी लिये थे. लेकिन पुलिस ने इसे रकम के साथ धर दबोचा. पता चला कि यही महिला दिल्ली और अलवर में भी इसी तरह के केस में गिरफ्तार हो चुकी है.
महिला ने बैंक अधिकारी से कहा था कि वह बैंक में मोटी रकम जमा कराना चाहती है. उसने अधिकारी को होटल में मिलने बुलाया. वहां उसने अधिकारी से शारीरिक संबंध बना लिये और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. बाद में उसने रेप का मामला दर्ज कराने की धमकी दी और 20 लाख में समझौता करने का दबाव बनाया. परेशान होकर अधिकारी ने पुलिस से संपर्क किया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि महिला और उसके कुछ साथी इसी तरह की वारदातों को अंजाम देने में माहिर थे.
जोधपुर : महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो, 70 लाख की मांग
जोधपुर का बनाड़ थाना. पुलिस ने हाल ही हनीट्रैप, अपहरण और फिरौती के मामले में महिला समेत 5 लोगों को धरा. बाड़मेर निवासी हरिराम के बेटे श्रवण का कुछ लोगों ने अपहरण किया था. उसी को छोड़ने की एवज में 70 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी. श्रवण के साथ उन्हीं की साथी महिला ने आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो और फोटो बना लिये थे. उन वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. एम्स में कार्यरत श्रवण को कुछ लोगों ने कमरे पर बुलाया था. वहीं पर पहले से मौजूद महिला के साथ उन लोगों ने श्रवण का जबरन वीडियो बना लिया था. उन्होंने श्रवण को बंधक बना रखा था लेकिन पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया.
पढ़ें- हनीट्रैप मामला : बूंदी पुलिस ने युवती समेत 2 को किया गिरफ्तार, 20 लाख ऐंठने की फिराक में थे
जैसलमेर : फेसबुक के जरिये पाकिस्तान का हनीट्रैप
इसी साल जून में सामने आया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर खुफिया जानकारी जुटा रही है. आईएसआई एजेंटों ने भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में राजनीतिक परिवारों के सदस्यों को टारगेट करना शुरू किया है.जयपुर से जैसलमेर पहुंची खुफिया टीम ने ऐसे ही मामले में चांधन फायरिंग रेंज के पास से एक युवक को पकड़ा. युवक पाकिस्तान के एक एजेंट के हनीट्रैप में फंस गया था. पहले फेसबुक के जरिये उस लड़के से दोस्ती की गई, फिर व्हाट्सएप पर बातें होने लगीं. युवक सेना से जुड़ी जानकारी जाने-अनजाने अपनी दोस्त को बताता रहा, लेकिन जल्द ही खुफिया विभाग के रडार पर आ गया.
जयपुर : रेलवे डाकसेवा का कर्मचारी फंसा
इसी साल सितंबर में राजस्थान इंटेलिजेंस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाले रेलवे डाक सेवा के एमटीएस कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. आरोपी भारतीय सेना की डाक, चिट्ठी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो खींचकर पाकिस्तानी हनी को भेजता था. पाक की महिला एजेंट के फेर में फंसे इस कर्मचारी ने नौकरी से हाथ धोया और देश की सुरक्षा का सौदा करने से भी नहीं चूका. सामरिक महत्व के गोपनीय दस्तावेजों की फोटो खींचकर वह व्हाट्सएप के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर को भेजता था.