ETV Bharat / city

जयपुरः जिम संचालकों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फिटनेस सेंटर खोलने की मांग - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जयपुर में जिम और फिटनेस सेंटर संचालकों ने सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया. इनके साथ शातिरिक स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले बॉडी बिल्डर्स भी इस दौरान मौजूद रहे. जिम संचालकों का कहना है कि बंद पड़े फिटनेस सेंटर को सरकार दोबारा से खोले ताकि उनका जीवन की फिर से पटरी पर आ सके.

जयपुर न्यूज, jaipur news, जिम संचालकों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, Peaceful demonstration by gym operators
फिटनेस सेंटर खोलने की मांग
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:43 PM IST

जयपुर. राजधानी के जिम और फिटनेस सेंटर संचालकों ने सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया. इनके साथ शातिरिक स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले बॉडी बिल्डर्स भी मौजूद रहे. प्रदेश में फिटनेस सेंटर खोलने की मांग को लेकर जिम संचालकों ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी.

फिटनेस सेंटर खोलने की मांग

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद राज्य में अब कई सेन्टर्स अनलॉक किए गए है. लेकिन राजस्थान में अब भी जिम नहीं खोले जा सके है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बॉडी बिल्डर्स और जिम संचालकों को हो रही है. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की माने तो राज्य में करीब 15,000 जिम हैं और अकेले जयपुर में 600 से ज्यादा जिम संचालित हो रहे हैं. लेकिन इनमें बीते ढाई महीनों से ताले लगे हुए हैं.

पढ़ेंः जिम संचालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात

अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह के अनुसार अनलॉक-1 में जिम, स्पोर्ट्स एकेडमी और फिटनेस सेंटर बंद पड़े हैं. जिसके चलते इनके संचालकों के सामने रोजी रोटी का भारी संकट आ खड़ा हुआ है. वो अपने परिवार का भरण पोषण और किराया तक चुकाने में असमर्थ हैं. जब सरकार ने सब कुछ खोल दिया है ऐसे में फिटनेस सेंटर और जिम खोलने में क्या आपत्ति है. यदि जिम सेंटर खोल दिए जाए तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा.

पढ़ेंः SPECIAL: कोरोना ने तोड़ी बॉडी बिल्डर्स की कमर, अनलॉक में भी जिम सेंटर पर लगा है Lock

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि उनकी ओर ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही बंद पड़े फिटनेस सेंटर को सरकार दोबारा से खोले ताकि उनके जीवन की भी पटरी दोबारा दौड़ सके.

जयपुर. राजधानी के जिम और फिटनेस सेंटर संचालकों ने सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया. इनके साथ शातिरिक स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले बॉडी बिल्डर्स भी मौजूद रहे. प्रदेश में फिटनेस सेंटर खोलने की मांग को लेकर जिम संचालकों ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी.

फिटनेस सेंटर खोलने की मांग

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद राज्य में अब कई सेन्टर्स अनलॉक किए गए है. लेकिन राजस्थान में अब भी जिम नहीं खोले जा सके है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बॉडी बिल्डर्स और जिम संचालकों को हो रही है. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की माने तो राज्य में करीब 15,000 जिम हैं और अकेले जयपुर में 600 से ज्यादा जिम संचालित हो रहे हैं. लेकिन इनमें बीते ढाई महीनों से ताले लगे हुए हैं.

पढ़ेंः जिम संचालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात

अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह के अनुसार अनलॉक-1 में जिम, स्पोर्ट्स एकेडमी और फिटनेस सेंटर बंद पड़े हैं. जिसके चलते इनके संचालकों के सामने रोजी रोटी का भारी संकट आ खड़ा हुआ है. वो अपने परिवार का भरण पोषण और किराया तक चुकाने में असमर्थ हैं. जब सरकार ने सब कुछ खोल दिया है ऐसे में फिटनेस सेंटर और जिम खोलने में क्या आपत्ति है. यदि जिम सेंटर खोल दिए जाए तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा.

पढ़ेंः SPECIAL: कोरोना ने तोड़ी बॉडी बिल्डर्स की कमर, अनलॉक में भी जिम सेंटर पर लगा है Lock

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि उनकी ओर ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही बंद पड़े फिटनेस सेंटर को सरकार दोबारा से खोले ताकि उनके जीवन की भी पटरी दोबारा दौड़ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.