जयपुर. प्रदेश के पटवारियों ने वेतन विसंगति दूर करने और चयनित वेतनमान का लाभ देने की मांग को लेकर सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर मौन जुलूस निकाला. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर पटवारियों ने जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और मौन रैली निकालकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान पटवार संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया के नेतृत्व में जयपुर जिले के पटवारी कलेक्ट्रेट पर जमा हुए. पटवारियों ने अपने हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां भी ले रखीं थीं. हालांकि, पटवारियों ने प्रदर्शन के दौरान कोई नारेबाजी नहीं की. पटवारियों ने पिछले सोमवार को भी पेनडाउन हड़ताल की थी. संघ के जिला अध्यक्ष कविया ने कहा कि पटवारी सप्ताहभर काम करते हैं. साथ ही राजस्व के अलावा प्रशासनिक और तकनीकी प्रगति के बहुआयामी काम करते हैं. ऐसे में पटवारियों को ग्रेड पे 3600 दी जाए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार सरकार के साथ लिखित में समझौते हुए हैं लेकिन अभी तक कोई समझौता लागू नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें. करौली: विभिन्न मांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली मूक रैली, सरकार को दी चेतावनी
जयपुर जिले के पटवारियों ने कलेक्ट्रेट सर्किल और कलेक्ट्रेट परिसर का चक्कर लगाते हुए मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. नरेंद्र कविया ने कहा कि कई सालों से हम अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ जा रहे हैं. सरकार मीटिंग कर लिखित समझौते कर लेती है लेकिन जब लागू करने की बात आती है तो पीछे हट जाती है. हम लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं और जिला स्तर पर मौन जूलूस का कार्यक्रम किया जा रहा है.
कविया ने कहा कि विरोध स्वरूप जनता को काला मास्क भी बांटा जा रहा है. कविया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने मांगें नही मानी तो राजस्थान पटवार संघ चक्काजाम करेगा. इस आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार की होगी.
पटवारियों की निम्न मांगे हैं
- पटवारियों की वेतन विसंगति दूर हों और उनकी ग्रेड पे 3600 की जाए
- एसीपी योजना के तहत 9, 18, 27 वर्ष पूरी करने पर सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 की सेवा अवधि पूरी करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति कर पद का वेतनमान दिया जाए
- संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौतों का निस्तारण किया जाए