जयपुर. राजस्थान के दस लाख से ज्यादा बेरोजगारों के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मंगलवार को पटवारी भर्ती-2021 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में करीब 11 हजार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन्हें जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा (Candidates shortlisted in Patwari Exam).
पटवारी भर्ती परीक्षा 23-24 अक्टूबर 2021 को हुई थी. इसकी आंसर की पिछले साल 22 नवंबर को जारी की गई थी. पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 15.62 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से करीब 10.41 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. यह भी उल्लेखनीय है कि पहले पटवारी के 5,378 पदों पर भर्ती होनी थी. बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 5,610 कर दी गई थी. अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.