जयपुर. शहर के सेठी कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में निशुल्क ओस्टियोपेथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. स्वर्गीय निर्मला देवी पाटनी की पंचम पुण्य स्मृति के अवसर पर निशुल्क शिविर लगाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ओस्टियोपेथी पीड़ित लोगों ने वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श लिया.
निर्मला देवी पाटनी फाउंडेशन के सरंक्षक राजेन्द्र गोधा और सचिव रवि पाटनी ने बताया कि आयोजित शिविर से पहले शहरभर में गरीबों को भोजन भी करवाया गया. साथ ही कड़कड़ाती सर्दी से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी बांटे गए. इस मौके पर पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं शिविर में ओस्टियोपेथी विशेषज्ञ डॉ. गोवर्धनलाल पाराशर ने अपनी सेवाएं दी.
यह भी पढ़ें : सर्दी के साथ हिमालयीन मार्केट की शुरुआत
शिविर संयोजक धर्मीचंद कासलीवाल व विनोद कुमार सिंघी ने बताया कि शिविर में हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से संबंधित असाध्य बीमारियों का उपचार निःशुल्क किया गया. वहीं इस शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. शिविर में काफी संख्या में रोगियों ने पंजीकरण करवा कर उपचार करवाया.