ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर बंद हो रही यात्री सुविधा की दुकान

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:18 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट में यात्री की सुविधाओं पर भी अब ताला लटकता नजर आ रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए संचालित हो रही कैंटीन, टी स्टॉल, शॉपिंग काउंटर और बुक स्टोर बंद हो रहे हैं.

Jaipur news, Jaipur Airport, Passenger convenience store
जयपुर एयरपोर्ट पर बंद हो रही यात्री सुविधा की दुकान

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार घरेलू विमानों का संचालन रद्द किया जा रहा है. वहीं यात्री सुविधाओं पर भी अब ताला लटकता नजर आ रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल लॉकडाउन के बीच विमानों के संचालन पर रोक लगाने से एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए संचालित हो रही कैंटीन, फूड कोर्ट, टी स्टॉल, शॉपिंग काउंटर और बुक स्टोर पर ताला लगता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- रिपोर्टः लॉकडाउन के दौरान सरकारी अस्पतालों में महिलाओं के प्रसव में आई गिरावट, घर में प्रसव के आंकड़ों में बढ़ोतरी

25 मई से देशभर में एक बार फिर दोबारा से घरेलू विमानों का संचालन शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी संख्या में कमी और कम यात्री भार के चलते कैंटीन स्टोर आदि अब दोबारा नहीं खुल पा रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पर बुलाया जाता है. इस बीच यात्रियों को खान-पान तो दूर ठंडा पानी भी नसीब होना बहुत मुश्किल है, क्योंकि एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने से पूर्व प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि दुकानदार ने अपनी दुकानें बंद कर दी है. उनका कहना है कि दुकाने जल्दी खुल जाएंगी, इसके लिए अकाउंट खोला जा रहा है. वहीं एयरपोर्ट के कमर्शियल डिपार्टमेंट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के अंदर की कैंटीन अब बंद हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कैंटीन का किराया बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत

वहीं लॉकडाउन के दौरान कैंटीन बंद थी, उनसे भी उनका किराया मांगा जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के अंदर हर दुकान का किराया लगभग दो लाख या उसके आसपास ही है. ऐसे में 3 महीने तक लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद रही है. साथ ही यात्री भार कम होने की वजह से वह दुकान चल भी नहीं पा रही है. एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के अंदर कई बड़ी कैंटीन और दुकानें थी, वह अब बंद होते नजर आ रहे हैं.

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार घरेलू विमानों का संचालन रद्द किया जा रहा है. वहीं यात्री सुविधाओं पर भी अब ताला लटकता नजर आ रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल लॉकडाउन के बीच विमानों के संचालन पर रोक लगाने से एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए संचालित हो रही कैंटीन, फूड कोर्ट, टी स्टॉल, शॉपिंग काउंटर और बुक स्टोर पर ताला लगता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- रिपोर्टः लॉकडाउन के दौरान सरकारी अस्पतालों में महिलाओं के प्रसव में आई गिरावट, घर में प्रसव के आंकड़ों में बढ़ोतरी

25 मई से देशभर में एक बार फिर दोबारा से घरेलू विमानों का संचालन शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी संख्या में कमी और कम यात्री भार के चलते कैंटीन स्टोर आदि अब दोबारा नहीं खुल पा रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पर बुलाया जाता है. इस बीच यात्रियों को खान-पान तो दूर ठंडा पानी भी नसीब होना बहुत मुश्किल है, क्योंकि एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने से पूर्व प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि दुकानदार ने अपनी दुकानें बंद कर दी है. उनका कहना है कि दुकाने जल्दी खुल जाएंगी, इसके लिए अकाउंट खोला जा रहा है. वहीं एयरपोर्ट के कमर्शियल डिपार्टमेंट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के अंदर की कैंटीन अब बंद हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कैंटीन का किराया बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत

वहीं लॉकडाउन के दौरान कैंटीन बंद थी, उनसे भी उनका किराया मांगा जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के अंदर हर दुकान का किराया लगभग दो लाख या उसके आसपास ही है. ऐसे में 3 महीने तक लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद रही है. साथ ही यात्री भार कम होने की वजह से वह दुकान चल भी नहीं पा रही है. एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के अंदर कई बड़ी कैंटीन और दुकानें थी, वह अब बंद होते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.