जयपुर. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद पर्यटन विभाग ने आगामी होली पर होने वाले सरकारी आयोजन निरस्त कर दिए हैं. खासतौर पर पर्यटन विभाग की ओर से धूलंडी और होली पर होने वाले विदेशी सैलानियों के लिए रंगोत्सव का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. खुद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह जानकारी दी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा जारी नई ट्रैवल एडवाइजरी के बाद प्रदेश के लिए भी नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसके तहत सभी जिला कलेक्टर और विभाग से जुड़े अधिकारियों को लगातार बाहर से आए पर्यटकों को से संपर्क में रहने और उन पर नजरें रखने की हिदायत दी है.
इस संबंध में विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. पर्यटन मंत्री के अनुसार कोरोना वायरस के संदिग्ध के जो मामले सामने आ रहे हैं निश्चित तौर पर यह घटना काफी गंभीर है लेकिन आउट ऑफ कंट्रोल नहीं है. विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि होली आगामी कुछ दिनों में ही आने वाली है. ऐसे में जयपुर में पर्यटन विभाग की ओर से धूलंडी और होली पर होने वाले कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं.
पढ़ें: नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में दलित युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई
साथ ही पर्यटन मंत्री ने सिटी पैलेस सहित अन्य स्थानों पर विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले धुलंडी के निजी आयोजन को फिलहाल स्थगित करने की अपील की है. मंत्री ने कहा कि वे निजी आयोजनों को रोकने के निर्देश नहीं दे सकते, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपील जरूर कर सकते हैं.