जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.
बता दें कि, सोमवार को जयपुर शहर में नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कर्फ्यू कई थाना क्षेतों में आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया है. जयपुर के चित्रकूट, वैशाली नगर, चोमू, शिप्रा पथ, अशोक नगर, ज्योति नगर, सुभाष चौक, विद्याधर नगर और शास्त्री नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू-
चित्रकूट थाना इलाके में प्लाट नंबर बी-138, बी-138 के सामने का प्लाट संख्या बी 105 तक कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में महाराणा प्रताप नगर के प्लाट नंबर 187, 188, 189, 190 और प्लाट नंबर 180, 181, 182, 183 तक कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में मगध नगर वार्ड नंबर 20 में पूरब दिशा में दुशाद ब्लड बैंक से पश्चिम दिशा में शिवधारा अस्पताल शिव मंदिर तक कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में गंगोत्री नगर के मकान नंबर एफ 2 /123 से मकान नंबर एफ 2 /125 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में आजाद मार्ग के मकान नंबर एफ- 142 से मकान नंबर एफ- 143 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में अंबेडकर नगर के प्लॉट नंबर एस-12 से प्लॉट नंबर एस-22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें: निगम, बीवीजी कंपनी और हूपर संचालकों का विवाद शहर की स्वच्छता पर भारी
वहीं, सुभाष चौक थाना इलाके में सिरस का हवेली गंगापोल तिराहा के आसपास का क्षेत्र, कंवर नगर में मकान नंबर 148 के दक्षिण में मकान नंबर 185 बी तक, पूर्व में मकान नंबर 141 तक, पश्चिम में पूनम नर्सिंग होम तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में जेम्स कॉलोनी में मकान नंबर 364 और मकान नंबर 364 ए के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 3/ 199 वह मकान नंबर 364 सी तक, सेक्टर नंबर 2 स्थित लालगढ़ पैलेस के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में टैगोर पब्लिक स्कूल के पीछे प्लाट नंबर सी-1 से प्लॉट नंबर सी-11 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू-
ज्योति नगर थाना इलाके में जनकपुरी प्रथम के मकान नंबर ए-8 से मकान नंबर 68 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में मकान नंबर 79 अजमेरा गार्डन से मकान नंबर 83 अजमेर रोड किंग्स रोड तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर 502 राधाकृष्ण अपार्टमेंट विवेक विहार तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. जालूपुरा थाना इलाके में मीर जी का बाग प्लाट नंबर 11 रेनू एंटरप्राइजेज से मकान नंबर 9 तक की घड़ी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में माउंटेन रोड हरिजन बस्ती में मकान नंबर ए-16 विवाह भवन के सामने वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 में मकान नंबर 2/209 व मकान नंबर 2/ 153 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 2/ 220 व मकान नंबर 2/174 के मध्य तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 48 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
ये पढ़ें: राजस्व इकट्ठा करने के लिए निगम बेचेगा अपनी जमीनें, मोक्षधाम और कब्रिस्तान भी होंगे हरे-भरे
बता दें कि, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 232 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि, अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.