जयपुर. जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में छात्र के आत्महत्या (12th class student commits suicide) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जन्मदिन पर पिता के मोबाइल फोन नहीं दिलाने से नाराज 12वीं में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र ने अपनी मां की साड़ी से फंदा लगाकर गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोडाला थाने के एएसआई राजकुमार ने बताया कि इलाके के रामनगर में रहने वाले विजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार (18) ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. पिता विजय सिंह ने बताया कि आदित्य का 13 फरवरी को बर्थडे था. उसने बर्थडे पर मोबाइल दिलाने को कहा था. मगर परिजनों ने 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही मोबाइल दिलाने की बात कही थी. आदित्य को पबजी गेम खेलने का बहुत शौक था. बर्थडे पर मोबाइल नहीं मिलने पर आदित्य गुमसुम रहने लगा था. पुलिस ने बताया कि रात को खाना खाकर आदित्य अपने रूम में सोने के लिए चला गया और मां की साड़ी से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.
पिता विजय सिंह ने बताया कि देर रात आदित्य के कमरे की लाइट जल रही थी. कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका दिखा. दरवाजा तोड़ कर उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के अनुसार आदित्य पढ़ाने में अच्छा था. वह अपने दादा जी के मोबाइल से ऑनलाइन क्लास लेता था और उसके बाद घंटों पबजी गेम खेलता था. इसपर उसे टोका भी जाता था.