जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना क्षेत्र में रविवार तड़के सड़क पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रास्ते पर युवक का शव पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की जेब में से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई.
मुहाना थाना क्षेत्र के सुमेर नगर में सड़क पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा शव के पास एक इंजेक्शन पड़ा हुआ है. जिस पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और इंजेक्शन को सीज किया.
पढ़ेंः आबकारी विभाग के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रिंट से ज्यादा रेट पर बेची जा रही शराब
प्रारंभिक जांच के अनुसार इंजेक्शन नशे का हो सकता है या फिर इसमें कोई अन्य दवा भी भरी हो सकती है. आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने आत्महत्या का कदम उठाते हुए इंजेक्शन लगाया है. मृतक की शिनाख्त फागी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और प्रकरण की जांच में जुट गई है. हालांकि, मृतक फागी से मुहाना किस काम के लिए आया था इंजेक्शन उसे कहां से मिला इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.