ETV Bharat / city

जयपुर उप-जिला प्रमुख चुनाव : कांग्रेस के मोहन डागर VS भाजपा के राजकंवर, दो प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस

जयपुर उप जिला प्रमुख (Panchayatiraj Election 2021) चुनाव को लेकर आखिर कार तस्वीर साफ हो गई है भाजपा की ओर से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. अब कांग्रेस की ओर से मोहन डागर और भाजपा की ओर से राजकंवर के बीच सीधा मुकाबला होगा. आंकड़ों के हिसाब से भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.

panchayati raj election
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन डागर और भाजपा प्रत्याशी राजकंवर में होगा सीधा
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 1:44 PM IST

जयपुर: उप जिला प्रमुख चुनाव (Jaipur Vice President For District Pramukh Contest) को लेकर आखिर कार तस्वीर साफ हो गई है भाजपा की ओर से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. अब कांग्रेस की ओर से मोहन डागर और भाजपा की ओर से राजकंवर के बीच सीधा मुकाबला होगा. आंकड़ों के हिसाब से भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.

जयपुर जिला प्रमुख चुनावों की रणनीति चर्चा में, सोशल मीडिया Users ने बताया- 'राजस्थान के अमित शाह' कौन !

जयपुर जिले में मंगलवार को जयपुर उप जिला प्रमुख पद (Jaipur Vice President For District Pramukh Contest) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी इसमें कांग्रेस की ओर से मोहन डागर ने सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

इसके बाद भाजपा की ओर से 3 प्रत्याशियों शारदा यादव, राज कँवर और मनोज कुमार यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन ठीक नाम वापसी के समय से पहले शारदा यादव और मनोज कुमार कुमावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन डागर और भाजपा प्रत्याशी राज कँवर के बीच सीधा मुकाबला होगा. मतदान दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक कराया जाएगा.

आपको बता दें कि सोमवार को जयपुर जिला प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भी भाजपा की एक वोट से जीत हुई थी. भाजपा उम्मीदवार रमा देवी जयपुर जिला प्रमुख बनीं. जयपुर जिला परिषद में कूल 51 सीट हैं उनमें से चुनाव के बाद कांग्रेस को 27 और भाजपा को 24 सीटें मिली थीं, लेकिन कांग्रेस की ओर से जीते हुए प्रत्याशी रमादेवी और जैकी टाटीवाल के भाजपा के पक्ष में जाने से गणित बदल गया. इनमें से रमादेवी को भाजपा ने जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाया था और वह जीत भी गईं थीं. इस तरह उप जिला प्रमुख के चुनाव के लिए कांग्रेस के पास 26 और कांग्रेस के पास 25 वोट है.

आंकड़ों की बात की जाए यदि वोटों की सेंधमारी नहीं होती है तो भाजपा प्रत्याशी की जीत तय मानी ज रही है.

जयपुर: उप जिला प्रमुख चुनाव (Jaipur Vice President For District Pramukh Contest) को लेकर आखिर कार तस्वीर साफ हो गई है भाजपा की ओर से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. अब कांग्रेस की ओर से मोहन डागर और भाजपा की ओर से राजकंवर के बीच सीधा मुकाबला होगा. आंकड़ों के हिसाब से भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.

जयपुर जिला प्रमुख चुनावों की रणनीति चर्चा में, सोशल मीडिया Users ने बताया- 'राजस्थान के अमित शाह' कौन !

जयपुर जिले में मंगलवार को जयपुर उप जिला प्रमुख पद (Jaipur Vice President For District Pramukh Contest) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी इसमें कांग्रेस की ओर से मोहन डागर ने सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

इसके बाद भाजपा की ओर से 3 प्रत्याशियों शारदा यादव, राज कँवर और मनोज कुमार यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन ठीक नाम वापसी के समय से पहले शारदा यादव और मनोज कुमार कुमावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन डागर और भाजपा प्रत्याशी राज कँवर के बीच सीधा मुकाबला होगा. मतदान दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक कराया जाएगा.

आपको बता दें कि सोमवार को जयपुर जिला प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भी भाजपा की एक वोट से जीत हुई थी. भाजपा उम्मीदवार रमा देवी जयपुर जिला प्रमुख बनीं. जयपुर जिला परिषद में कूल 51 सीट हैं उनमें से चुनाव के बाद कांग्रेस को 27 और भाजपा को 24 सीटें मिली थीं, लेकिन कांग्रेस की ओर से जीते हुए प्रत्याशी रमादेवी और जैकी टाटीवाल के भाजपा के पक्ष में जाने से गणित बदल गया. इनमें से रमादेवी को भाजपा ने जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाया था और वह जीत भी गईं थीं. इस तरह उप जिला प्रमुख के चुनाव के लिए कांग्रेस के पास 26 और कांग्रेस के पास 25 वोट है.

आंकड़ों की बात की जाए यदि वोटों की सेंधमारी नहीं होती है तो भाजपा प्रत्याशी की जीत तय मानी ज रही है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.