ETV Bharat / city

जयपुरः पहले चरण का चुनाव सम्पन्न, जालसू में 86.90 फीसदी हुआ मतदान

जयपुर में पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो गए. ऐसे में तीनों पंचायत समिति की बात की जाए तो जालसू पंचायत समिति में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 86.90 फीसदी मतदान हुआ. मोजमाबाद में 85.90 और आमेर में 83.65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Panchayat general election, पंचायत आम चुनाव 2020
पहले चरण का चुनाव सम्पन्न
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर. पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव जयपुर जिले की तीनों पंचायत समितियों में संपन्न हो गए. आमेर, जालसू, मौजमाबाद और पंचायत समितियों की 79 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने पंच और सरपंच के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पहले चरण का चुनाव सम्पन्न

आमेर पंचायत समिति के चिताणु कला में पहले ही सरपंच और वार्ड पंच का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. पहले चरण में जालसू में सबसे अधिक 86.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं जयपुर जिले की आमेर, जालसू, मौज और पंचायत समिति में सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान हुआ.

सुबह से ही तीनों पंचायत समितियों के मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आई. कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान हुआ. तीनों पंचायत समिति की बात की जाए तो जालसू पंचायत समिति में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है यहां 86.90 फीसदी मतदान हुआ. मोजमाबाद में 85.90 और आमेर में 83.65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ेंः जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के जिम्मेदार नितिन गडकरी हैंः परिवहन मंत्री

आमेर पंचायत समिति में 8 से 10 के बीच 13 फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 29, तीन बजे तक 54.7 फीसदी, शाम 5 बजे तक 76. 22 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
जालसू पंचायत समिति में सुबह 8 से 10 बजे तक 13. 65, दोपहर 12 बजे तक 31.51, 3 बजे तक 59.73 और शाम 5 बजे तक 79.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मौजमाबाद पंचायत समिति में सुबह 8 से 10 बजे तक 10.71, दोपहर 12 बजे तक 26.72, 3 बजे तक 54.55 फीसदी और शाम 5 बजे तक 76.73 फीसदी मत डाले गए थे.


दो कर्मचारियो की बिगड़ी तबीयत

आमेर पंचायत समिति के जयरामपुरा गांव में एक कर्मचारी को मिर्गी का दौरा पड़ गया. तबीयत खराब होने के बाद कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया और रिजर्व कर्मचारियों में से एक कर्मचारी को उसकी जगह लगाया गया. इसी तरह से राजावास में भी एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ेंः राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल शुरू, 50 से अधिक महाविद्यालय ले रहे भाग

जालसू पंचायत समिति के भट्टों की गली स्थित मतदान केंद्र पर 100 वर्षीय नानुड़ी देवी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसी तरह से मोजमाबाद पंचायत समिति के महला गांव में 90 वर्षीय धन्नी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोजमाबाद के ही बुराज गांव में लकवाग्रस्त होने के बावजूद भी भंवरलाल ने अपना वोट डाला.

जयपुर. पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव जयपुर जिले की तीनों पंचायत समितियों में संपन्न हो गए. आमेर, जालसू, मौजमाबाद और पंचायत समितियों की 79 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने पंच और सरपंच के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पहले चरण का चुनाव सम्पन्न

आमेर पंचायत समिति के चिताणु कला में पहले ही सरपंच और वार्ड पंच का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. पहले चरण में जालसू में सबसे अधिक 86.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं जयपुर जिले की आमेर, जालसू, मौज और पंचायत समिति में सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान हुआ.

सुबह से ही तीनों पंचायत समितियों के मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आई. कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान हुआ. तीनों पंचायत समिति की बात की जाए तो जालसू पंचायत समिति में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है यहां 86.90 फीसदी मतदान हुआ. मोजमाबाद में 85.90 और आमेर में 83.65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ेंः जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के जिम्मेदार नितिन गडकरी हैंः परिवहन मंत्री

आमेर पंचायत समिति में 8 से 10 के बीच 13 फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 29, तीन बजे तक 54.7 फीसदी, शाम 5 बजे तक 76. 22 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
जालसू पंचायत समिति में सुबह 8 से 10 बजे तक 13. 65, दोपहर 12 बजे तक 31.51, 3 बजे तक 59.73 और शाम 5 बजे तक 79.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मौजमाबाद पंचायत समिति में सुबह 8 से 10 बजे तक 10.71, दोपहर 12 बजे तक 26.72, 3 बजे तक 54.55 फीसदी और शाम 5 बजे तक 76.73 फीसदी मत डाले गए थे.


दो कर्मचारियो की बिगड़ी तबीयत

आमेर पंचायत समिति के जयरामपुरा गांव में एक कर्मचारी को मिर्गी का दौरा पड़ गया. तबीयत खराब होने के बाद कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया और रिजर्व कर्मचारियों में से एक कर्मचारी को उसकी जगह लगाया गया. इसी तरह से राजावास में भी एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ेंः राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल शुरू, 50 से अधिक महाविद्यालय ले रहे भाग

जालसू पंचायत समिति के भट्टों की गली स्थित मतदान केंद्र पर 100 वर्षीय नानुड़ी देवी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसी तरह से मोजमाबाद पंचायत समिति के महला गांव में 90 वर्षीय धन्नी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोजमाबाद के ही बुराज गांव में लकवाग्रस्त होने के बावजूद भी भंवरलाल ने अपना वोट डाला.

Intro:जयपुर पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव जयपुर जिले की तीनों पंचायत समितियों में संपन्न हो गए। आमेर, जालसू और मौजमाबाद और पंचायत समितियों की 79 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने पंच और सरपंच के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आमेर पंचायत समिति के चिताणु कला में पहले ही सरपंच और वार्ड पंच का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है। पहले चरण में जालसू में सबसे अधिक 86.90 फ़ीसदी मतदान हुआ।


Body:जयपुर जिले की आमेर जालसू और मौज और पंचायत समिति में सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक का मतदान हुआ सुबह से ही तीनों पंचायत समितियों के मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आई कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान हुआ। तीनों पंचायत समिति की बात की जाए तो जालसू पंचायत समिति में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है यहां 86.90 फीसदी मतदान हुआ। मोजमाबाद में 85.90 और आमेर में 83.65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आमेर पंचायत समिति में 8:00 से 10:00 के बीच 13 फ़ीसदी, दोपहर 12:00 बजे तक 29, तीन बजे तक 54.7 फीसदी, शाम 5:00 बजे तक 76. 22% मतदान हो चुका था।
जालसू पंचायत समिति में सुबह 8 से 10 बजे तक 13. 65, दोपहर 12:00 बजे तक 31.51, 3: बजे तक 59.73 और शाम 5:00 बजे तक 79.09% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
मौजमाबाद पंचायत समिति में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक 10.71, दोपहर 12 बजे तक 26.72, 3 तक 54.55 फीसदी और शाम 5:00 बजे तक 76.73 फीसदी मत डाले गए थे।
दो कर्मचारियो की बिगड़ी तबीयत-
आमेर पंचायत समिति के जयरामपुरा गांव में एक कर्मचारी को मिर्गी का दौरा पड़ गया। तबीयत खराब होने के बाद कर्मचारी को अस्पताल पहुँचाया और रिजर्व कर्मचारियों में से एक कर्मचारी को उसकी जगह लगाया गया। इसी तरह से राजावास में भी एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई।
जालसू पंचायत समिति के भट्टों की गली स्थित मतदान केंद्र पर 100 वर्षीय नानुड़ी देवी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह से मोजमाबाद पंचायत समिति के महला गांव में 90 वर्षीय धन्नी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मोजमाबाद के ही बुराज गांव में लकवाग्रस्त होने के बावजूद भी भंवरलाल ने अपना वोट डाला।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.