ETV Bharat / city

बाड़मेर से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस के मोबाइल ने उगले राज, ISI के हैंडलर से होती थी बात - Rajasthan Intelligence arrested Pakistani spy

राजस्थान ATS और राजस्थान इंटेलिजेंस ने बाड़मेर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट ने 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आरोपी देश की सैन्य जानकारियों ISI को भेजता था.

Pakistani spy arrested, जयपुर न्यूज
बाड़मेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:07 PM IST

जयपुर. बाड़मेर के बीजराड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. वहीं आरोपी का मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें उसके ISI से बातचीत का सबूत मौजूद है.

बाड़मेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

ये पाक का जासूस काफी लंबे समय से सीमावर्ती क्षेत्र और सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को भेजने का काम कर रहा था. पाकिस्तानी जासूस का इनपुट मिलने पर राजस्थान ATS और राजस्थान इंटेलिजेंस उसपर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. जिसके बाद उसे बाड़मेर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया. जहां पर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जिसमें उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर से हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा मौजूद है.

बाड़मेर से हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी जासूस रोशनदीन को सीआईडी विशेष शाखा के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर पूछताछ करने के बाद शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में लिया गया है, जहां पर उससे अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ में आरोपी ने कबूली जुर्म

पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूली है कि वह अपने मोबाइल के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र और सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं ISI एजेंट को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने का काम करता है. गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने की एवज में उसे धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है. आरोपी को धनराशि किन माध्यमों से उपलब्ध करवाई जाती है और किन-किन स्थानों की सूचनाएं उसने पाकिस्तान भेजी है, इसकी तस्दीक के लिए आरोपी को इंटेलिजेंस की स्पेशल सेल द्वारा बाड़मेर लेकर जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें. रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन

पहले गिरफ्तार किए गए जासूसों से भी संबंध

वहीं पूछताछ में आरोपी के कुछ अन्य पाकिस्तानी जासूसों से संबंध उजागर हुए हैं. जिसके बारे में भी उसे पूछताछ की जा रही है. पहले गिरफ्तार किए गए कुछ पाकिस्तानी जासूसों से भी आरोपी के तार जुड़े हुए पाए गए हैं. जिस संबंध में भी जांच जारी है.

जयपुर. बाड़मेर के बीजराड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. वहीं आरोपी का मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें उसके ISI से बातचीत का सबूत मौजूद है.

बाड़मेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

ये पाक का जासूस काफी लंबे समय से सीमावर्ती क्षेत्र और सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को भेजने का काम कर रहा था. पाकिस्तानी जासूस का इनपुट मिलने पर राजस्थान ATS और राजस्थान इंटेलिजेंस उसपर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. जिसके बाद उसे बाड़मेर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया. जहां पर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जिसमें उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर से हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा मौजूद है.

बाड़मेर से हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी जासूस रोशनदीन को सीआईडी विशेष शाखा के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर पूछताछ करने के बाद शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में लिया गया है, जहां पर उससे अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ में आरोपी ने कबूली जुर्म

पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूली है कि वह अपने मोबाइल के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र और सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं ISI एजेंट को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने का काम करता है. गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने की एवज में उसे धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है. आरोपी को धनराशि किन माध्यमों से उपलब्ध करवाई जाती है और किन-किन स्थानों की सूचनाएं उसने पाकिस्तान भेजी है, इसकी तस्दीक के लिए आरोपी को इंटेलिजेंस की स्पेशल सेल द्वारा बाड़मेर लेकर जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें. रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन

पहले गिरफ्तार किए गए जासूसों से भी संबंध

वहीं पूछताछ में आरोपी के कुछ अन्य पाकिस्तानी जासूसों से संबंध उजागर हुए हैं. जिसके बारे में भी उसे पूछताछ की जा रही है. पहले गिरफ्तार किए गए कुछ पाकिस्तानी जासूसों से भी आरोपी के तार जुड़े हुए पाए गए हैं. जिस संबंध में भी जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.