जयपुर. सोमवार को सेंट्रल पार्क में बाल अधिकार सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों के करीब 200 बच्चे शामिल हुए. कोरोना में घर में कैद रहे बच्चों ने सोमवार को अपने मन की कल्पनाओं को कागज पर उकेरा और रंगों से उसे आकार दिया. बाल अधिकार सप्ताह के तहत बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया.लंबे समय बाद इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चे काफी कुछ भी नजर आए.
बाल संरक्षण आयोग की ओर से सोमवार को सेंट्रल पार्क में बाल अधिकार सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सोमवार को इन बच्चों ने अपने मन की कल्पना को कागज पर उकेरा और उसमें रंग भरकर आकार दिया. कोरोना के बाद बाहर निकले इन बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 20 नवंबर को बाल मेले में पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
पढ़ें- Corona का दंश झेलने को मजबूर बच्चे, राहत की राह तकते बीत गए कई माह...अब भी इंतजार
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से इस सप्ताह को बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. आयोग ने इस बार सुनिश्चित किया है कि हर कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने गुड टच बैड टच, बाल अधिकार, बाल दिवस, स्वच्छ्ता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर चित्र बनाए. इस तरह के आयोजन बाल आयोग की ओर से पूरे प्रदेश में किए जा रहे हैं. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने निवास से गुब्बारे उड़ाकर किया था. उद्धघाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व जिलों के कलेक्टर भी जुड़े थे. बच्चों ने कहा कि इस प्रतियोगिता में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.