जयपुर. शहर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को रंग भरी श्रद्धांजलि दी है. गुप्ता ने दिलीप कुमार का पोट्रेट बनाकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.
अभिनेता दिलीप कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनकी सेहत के लिए देशभर में दुआएं की जा रही थीं. जयपुर शहर के चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने अपने देवदास आर्ट्स स्टूडियो में अभिनेता दिलीप कुमार का पोट्रेट बनाकर उन्हें कला के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की.
सायरा बानो को करेंगे भेंट
चित्रकार ने 2×3 फीट आकार के कैनवास पर वॉटर कलर के माध्यम से दिलीप कुमार का जीवंत पोट्रेट तैयार किया है. पोट्रेट में उन्होंने दिलीप कुमार की चिर परिचित मुस्कान को संयोजा है. गुप्ता ने कहा कि यह पोट्रेट फ्रेम कराकर वे दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को मुंबई भेजेंगे.
देवदास के नाम से है स्टूडियो
चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि देवदास आर्ट्स के नाम से उनके पिता बृज मोहन गुप्ता ने स्टूडियो खोला था. जो आज भी उसी नाम से चल रहा है. गुप्ता ने बताया कि उनके पिता दिलीप कुमार की फिल्म देवदास से काफी प्रभावित थे. इसी के चलते उन्होंने अपने स्टूडियो का नाम देवदास रखा था. उस समय जयपुर में उनके पिताजी को देवदास के नाम से ही लोग जानते थे. पुराने जमाने में जब फिल्म आती थी तो कलाकार हाथ से ही फिल्म के बैनर और कटआउट बनाते थे. देवदास स्टूडियो में भी दिलीप कुमार समेत अन्य अभिनेताओं-अभिनेत्रियों की फिल्मों के कटआउट और पोस्टर-बैनर बनाए जाते थे.
शहीदों के चित्र बनाते हैं चंद्र प्रकाश
आपको बता दें कि चंद्र प्रकाश गुप्ता जयपुर शहर के ऐसे चित्रकार हैं जो अपने अलग अंदाज में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं. शहीद होने वाले जवानों के वे तैल चित्र बनाते हैं और उन चित्रों को शहीदों के परिजनों को भेंट करते हैं. गुप्ता यह काम पिछले 22 सालों से करते आ रहे हैं.