जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक व्यक्ति का गाड़ी चोरी कर उसके नाम से दो टोल कटने का मामला (jaipur car theft case) सामने आया है. युवक अपने घर के बाहर लग्जरी कार को पार्क कर चैन की नींद सोया था. देर रात उसके मोबाइल पर दो टोल कटने के मैसेज देख कर उसकी नींद उड़ गई. जैसे ही वो भाग कर अपने घर से बाहर आया तो देखा कि उसकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी. उसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी और थाने पहुंच कर कार चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है.
आधी रात कटे दो टोल तब पता चला कि गाड़ी चोरी हो गई: प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रोहिताश यादव ने बताया कि स्वर्ण पथ निवासी लेखराज राव ने अपनी 15 लाख रुपए से अधिक की लग्जरी कार हुंडई क्रेटा सेक्टर-43 के पार्क के पास रात 9 बजे खड़ी की थी. इसके बाद वो घर पर खाना खाकर सो गया. इसके बाद घर के बाहर पार्क के पास खड़ी युवक की कार चोरी हो जाती है. देर रात 2:30 बजे लेखराज के मोबाइल पर गाड़ी का टोल काटने का पहला मैसेज आया. गहरी नींद में होने के चलते उसने पहले मैसेज पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन उसके बाद रात 3:12 बजे गाड़ी का दूसरा टोल कटने का मैसेज आया.
पढ़ें-Jaipur Theft Case: खाने में दवा मिलाकर किया बेहोश, घर से लाखों का सामान लेकर फरार
ये देखते ही लेखराज की नींद उड़ गई और वो दौड़कर घर के बाहर पहुंचा. वहां उसकी गाड़ी नहीं थी. चोर गाड़ी चुरा कर अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के रस्ते फरार हुए थे, जिस पर पहला टोल दौलतपुरा का तो वहीं दूसरा टोल नेकेवाला का कटने का मैसेज लेखराज को मोबाइल पर प्राप्त हुआ. इसके बाद लेखराज ने थाने पहुंच कर पूरी बात बताई और कार चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.