जयपुर. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक बार फिर हादसा देखने को मिला है. नाहरगढ़ किले से नीचे की तरफ आ रही कार बेकाबू होकर पलट गई. कार नाहरगढ़ पहाड़ी पर एयर फोर्स स्टेशन की दीवार से टकराकर गड्ढे में गिर गई. कार के पलटते ही एयर बैग खुल गए, जिसकी वजह से कार चालक समेत अन्य लोगों की जान बच गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट पर आने जाने वाले पर्यटक भी रुक कर देखने लगे.
सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और दुर्घटना उत्तर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में बैठे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला. कार में चार युवक सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं. कार एयर फोर्स स्टेशन की दीवार से टकराकर गड्ढे में ना गिरती तो आगे गहरी खाई में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना थी. हालांकि गनीमत रही कि कार छोटे गड्ढे में ही गिर गई, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.
पुलिस ने बताया कि कार में चार युवक नाहरगढ़ की पहाड़ी से नीचे की तरफ उतर रहे थे. इस दौरान नाहरगढ़ और जयगढ़ टी पॉइंट पर तेज घुमाव होने की वजह से कार बेकाबू होकर पलट गई और एक गड्ढे में जाकर गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर चारों युवकों को सही सलामत बाहर निकाला. युवकों के मामूली खरोचे आई है. गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला. वहीं कार सवार युवकों की माने तो नाहरगढ़ फोर्ट घूमने गए थे, जिसके बाद वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घुमाव में हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
बता दें कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रहती है. नीचे मुख्य सड़क से ऊपर नाहरगढ़ फोर्ट तक करीब 8 से 10 किलोमीटर लंबा रास्ता है. रास्ते में जगह-जगह पर खतरनाक मोड़ है. सुबह से शाम तक पर्यटक पहाड़ी के घुमावदार रास्तों से ही नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट के लिए आवागमन करते हैं. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. पहाड़ी के रास्ते में जगह-जगह पर घुमाव होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाते हैं.