जयपुर. राजधानी के राजा पार्क गुरुद्वारे के बाहर सिख समाज के लोगों का हंगामा देखने को मिला है. सिख समाज के लोग गुरुद्वारे के बाहर एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर की आदर्श नगर और जवाहर नगर थाना पुलिस राजा पार्क गुरुद्वारे में किसी बदमाश के होने की सूचना पर पहुंची थी, और गुरुद्वारे की घेराबंदी कर अंदर घुसी. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से 7 सितंबर से धार्मिक स्थल खोलने की दी गई. अनुमति को लेकर गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों की एक बैठक चल रही थी और बैठक के दौरान ही पुलिस अंदर पहुंची. जिसके चलते सिख समुदाय के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया.
गुरुद्वारे में पुलिस के घुसने के बाद सिख समाज के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए. समाज के लोगों का आक्रोश तेज होता देख कर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया गया. कुछ देर बाद फिर से बड़ी संख्या में गुरुद्वारे के बाहर सिख समाज के लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया गया. समाज के लोगों पुलिस के प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
पढ़ें- 'जीओ और जीने दो' के संदेश के साथ निर्भया स्क्वाड टीम ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय
पुलिस के आला अधिकारी सिख समाज के लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं लोग पुलिसकर्मियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक समाज के लोगों का कहना है कि गुरुद्वारे के अंदर पुलिस के घुसने का तरीका बिल्कुल गलत था, धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाकर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया है. समाज के लोगों में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया है.
वहीं पुलिस के आला अधिकारी लगातार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.