जयपुर. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से अब यह तय किया गया है कि राजस्थान में अभियान चलाकर पेंशन खातों की त्रुटियां दुरुस्त की जाएगी. शुक्रवार को संयुक्त शासन सचिव और निदेशक ओपी बुनकर ने अंबेडकर भवन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की.
इस समीक्षा में अधिकारियों की ओर से यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश में 80 लाख पेंशनर सामाजिक सुरक्षा पेंशन से प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं. लेकिन प्रदेश के करीब सवा लाख पेंशनर ऐसे हैं जिनके बैंक खातों में त्रुटियां हैं और इसके चलते उन्हें पेंशन मिलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह तय किया गया है कि जिला अधिकारी विशेष अभियान चलाकर इन त्रुटियों को सही कराएंगे.
पढ़ेंः जब कोरोना देश में पैर पसार रहा था, तब BJP ट्रंप की 'चंपी' कर रही थी- रफीक खान
गौरतलब है कि इसी महीने करीब 15,500 खातों से त्रुटिया दूर की गई है. राजस्थान में राज्य सरकार ने पिछ्ले 4 महीने में जन कल्याण के लिए जो फ्लैगशिप योजनाएं चालू की है. उनमें से 4 योजनाएं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की है. इनमें मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, वृद्धजन एकल नारी सम्मान पेंशन योजना और पालनहार योजना शामिल है. पालनहार योजना में बकाया प्रकरणों के निस्तारण का कार्य भी अगस्त महीने तक पूरे करने के निर्देश इस समीक्षा बैठक के जरिए अधिकारियों को दिए गए.