ETV Bharat / city

जयपुर डिस्कॉम में हुए तबादलों पर गहराया सियासी विवाद, 24 घंटे में ही आदेश निरस्त - Jaipur Discom

जयपुर डिस्कॉम में इस बार विवादित हुए अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों को अगले ही दिन निरस्त करना पड़ा. हालांकि बाद में सीएमओ से जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन को फटकार लगने के बाद तबादला आदेश निरस्त करना पड़ा.

Jaipur News, Rajasthan News
जयपुर डिस्कॉम
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:48 PM IST

जयपुर. डिस्कॉम में तबादलों का पावर गेम जारी है. हालांकि इस बार अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों में जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन विवादों में रहा जिसके चलते 25 जून देर रात किए गए 12 एसई के तबादले अगले ही दिन निरस्त करने पड़े. इन तबादलों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

दरअसल, शनिवार को जयपुर डिस्कॉम ने बैक डेट में 25 जून की तारीख में तबादलों के निरस्त करने का आदेश निकाला. आदेश संख्या 971 में जिन 12 अधीक्षण अभियंताओं का तबादला किया गया था, उन्हें आदेश संख्या 981 के तहत निकाल कर निरस्त कर दिए गए. तबादला आदेश जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा और सीएमडी दिनेश कुमार की अनुशंसा पर जारी ​हुए.

जिस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है उनमें इन अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री की सहमति भी ली होगी, लेकिन जिस तरह से तबादला आदेश को शनिवार को निरस्त करने के लिए आदेश निकालना पड़ा वो चौंकाने वाला है. खास बात यह कि आदेश शुक्रवार को यानी 25 जून की तारीख में ही निकाला गया.

पढ़ें: नियुक्ति : डिस्कॉम के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट एके गुप्ता राज्य सलाहकार समिति के सदस्य बने

सूत्रों के अनुसार राज्य में सियासी संकट चल रहा है और निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक सरकार के लिए महत्वपूर्ण है. तबादला सूची में इनके साथ ही कांग्रेस के विधायकों की राय नहीं ली गई. बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत कुछ विधायकों ने ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और सीएमओ तक से की थी. इसके बाद सीएमओ से जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन को फटकार भी लगी और तबादला आदेश निरस्त करने पड़ा.

शुक्रवार देर रात हुए थे कई तबादले

शुक्रवार देर रात जो तबादले किए गए उनमें जयपुर शहर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत को को प्लानिंग में, हरिओम शर्मा को जयपुर ग्रामीण सर्किल से टोंक भेजा गया. इनके अलावा विनय कुमार शर्मा को इंस्पेक्शन कार्य से हटाकर सप्लाई मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया. इसी तरह पीके गुप्ता को प्रमोशन के बाद भी कमर्शियल पद पर लगाया गया है.

अनिल कुमार (आइएण्डएस), भगवान सहाय गुप्ता (ओएण्डएम) करौली, पीके अग्रवाल (एमएण्डपी), जेएल मीणा (ओएण्डएम) दौसा, जेके मिश्रा (आईटी), वाईके एरन को एमएण्डपी का जिम्मा सौंपा गया था. अब इन सब तबादलों को बैक डेट में आदेश जारी कर निरस्त कर दिया गया है.

जयपुर. डिस्कॉम में तबादलों का पावर गेम जारी है. हालांकि इस बार अधीक्षण अभियंताओं के तबादलों में जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन विवादों में रहा जिसके चलते 25 जून देर रात किए गए 12 एसई के तबादले अगले ही दिन निरस्त करने पड़े. इन तबादलों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

दरअसल, शनिवार को जयपुर डिस्कॉम ने बैक डेट में 25 जून की तारीख में तबादलों के निरस्त करने का आदेश निकाला. आदेश संख्या 971 में जिन 12 अधीक्षण अभियंताओं का तबादला किया गया था, उन्हें आदेश संख्या 981 के तहत निकाल कर निरस्त कर दिए गए. तबादला आदेश जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा और सीएमडी दिनेश कुमार की अनुशंसा पर जारी ​हुए.

जिस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है उनमें इन अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री की सहमति भी ली होगी, लेकिन जिस तरह से तबादला आदेश को शनिवार को निरस्त करने के लिए आदेश निकालना पड़ा वो चौंकाने वाला है. खास बात यह कि आदेश शुक्रवार को यानी 25 जून की तारीख में ही निकाला गया.

पढ़ें: नियुक्ति : डिस्कॉम के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट एके गुप्ता राज्य सलाहकार समिति के सदस्य बने

सूत्रों के अनुसार राज्य में सियासी संकट चल रहा है और निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक सरकार के लिए महत्वपूर्ण है. तबादला सूची में इनके साथ ही कांग्रेस के विधायकों की राय नहीं ली गई. बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत कुछ विधायकों ने ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और सीएमओ तक से की थी. इसके बाद सीएमओ से जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन को फटकार भी लगी और तबादला आदेश निरस्त करने पड़ा.

शुक्रवार देर रात हुए थे कई तबादले

शुक्रवार देर रात जो तबादले किए गए उनमें जयपुर शहर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत को को प्लानिंग में, हरिओम शर्मा को जयपुर ग्रामीण सर्किल से टोंक भेजा गया. इनके अलावा विनय कुमार शर्मा को इंस्पेक्शन कार्य से हटाकर सप्लाई मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया. इसी तरह पीके गुप्ता को प्रमोशन के बाद भी कमर्शियल पद पर लगाया गया है.

अनिल कुमार (आइएण्डएस), भगवान सहाय गुप्ता (ओएण्डएम) करौली, पीके अग्रवाल (एमएण्डपी), जेएल मीणा (ओएण्डएम) दौसा, जेके मिश्रा (आईटी), वाईके एरन को एमएण्डपी का जिम्मा सौंपा गया था. अब इन सब तबादलों को बैक डेट में आदेश जारी कर निरस्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.