जयपुर. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को संशोधित कार्यालय आदेश में अंकित तारीख और स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. जिसकी सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
बेसिक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 में 10157 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना था. इसमें बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 9862 पदों पर और 295 पदों पर वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की जानी थी. लेकिन आयोग को बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए 9862 पदों की तुलना में 7069 उम्मीदवार ही मिले थे. जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के 295 पदों पर 538 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. अब इन सभी चयनित उम्मीदवारों का दो चरणों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (दस्तावेज सत्यापन) जाएगा.
कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने से पहले, चयनित उम्मीदवारों को एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस आवेदन फॉर्म का लिंक 13 अक्टूबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. बिना आवेदन किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम का पहला चरण 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, जबकि दूसरा चरण 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जेएलएन मार्ग और आदर्श नगर स्थित गुरु नानक संस्थान में किया जाएगा. हालांकि दूसरे चरण में आंशिक बदलाव किया गया है. 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को संशोधित कार्यालय आदेश में अंकित तारीख और स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. जिसकी सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दो चरणों के लिए कुल 30 टीमें लगाई गई हैं. जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पहले चरण के कार्यक्रम में 10 टीमें और दूसरे चरण के कार्यक्रम के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं.