जयपुर. सोशल मीडिया पर विक्षिप्त व्यक्ति की ओर से सड़क पर पड़े श्वान का मांस खाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद आमेर एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा ने गंभीरता दिखाते हुए वीडियो जांच के आदेश दिए. इस पर चंदवाजी गिरदावर, पटवारी और सरपंच ने मौके पर जाकर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक विक्षिप्त व्यक्ति सड़क पर पड़े मृत श्वान का मांस खाते दिखाई दे रहा था. उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे खाने का पैकेट दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद सत्यता की जांच की गई तो यह वीडियो चंदवाजी थाना इलाके से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मानपुरा के पास का पाया गया.
पढ़ें- सड़क पर मरे श्वान का कच्चा मांस खा रहा युवक...VIDEO VIRAL
आमेर एसडीएम के निर्देश पर पटवारी ने वीडियो में दिखाए गए लोकेशन को ट्रेस किया और आसपास के लोगों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर लोकेशन की जांच की गई, जो यहां लाम्या मेवाल होटल के पास का पाया गया. रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भिजवाई जाएगी.
वीडियो वायरल करने वाले प्रद्युमन सिंह ने बताया कि वे दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर बैठे एक व्यक्ति को मांस खाते देखा तो उन्होंने गाड़ी रोक ली तथा उसे वहां से हटाकर भोजन के पैकेट आदि दिए.