जयपुर. जेडीए जोन 19 के मास्टर प्लान से सड़क एलाइनमेंट बदलने का विरोध तेज होता जा रहा है. मास्टर प्लान में प्रस्तावित सेक्टर रोड एलाइनमेंट बदलने को लेकर प्रभावित लोगों ने जेडीए अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.
जेडीए क्षेत्र के जोन 19 में स्थित मांगलियावास में मास्टर प्लान में मौजूद सेक्टर प्लान को हटाए जाने के खिलाफ स्थानीय लोग लामबंद हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने जेडीए अधिकारियों पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मांगलियावास मानसरोवर जयपुर क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को जोड़ने के लिए साल 2018 से 2025 के मास्टर प्लान में सेक्टर रोड दर्शाई गई है, लेकिन जेडीए जोन 19 के उपायुक्त और स्टाफ के लोग भू-माफियाओं से मिलीभगत कर सेक्टर रोड को हटाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें. प्रदेश भर में 15 हजार लोग 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में हुए शामिल, पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मामले को लेकर हाईकोर्ट और जेडीए कोर्ट के साथ-साथ जेडीसी भी निर्देश दे चुके हैं लेकिन 70 दिन बीत जाने के बाद अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मांगलियावास मोती विहार विस्तार समिति के अध्यक्ष मोतीलाल जाट का आरोप है कि जेडीए अधिकारी भू-माफियाओं से मिलकर एलाइनमेंट बदलने की फिराक में है. जबकि खुद जेडीए जोन उपायुक्त मास्टर प्लान के अनुसार तय सेक्टर रोड को बनाने को लेकर शपथ पत्र दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि सड़क एलाइनमेंट बदलने से कई कॉलोनी का रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा. यही नहीं नए एलाइनमेंट के तहत बनाई जाने वाली रोड दुर्घटनाओं को भी न्योता देगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान के चार संभागों को CM गहलोत की बड़ी सौगात, विकास कार्यों के लिए 1371 करोड़ की परियोजना
इस मामले को लेकर बीते दिनों कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा की अगुवाई में क्षेत्रीय लोगों ने जेडीसी से मुलाकात कर उन्हें सेक्टर रोड से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी भी पेश की थी. साथ ही क्षेत्रीय जोन उपायुक्त की निजी स्वार्थ साधने के लिए सड़क का एलाइनमेंट बदलने की शिकायत भी की थी.