ETV Bharat / city

मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन शुरू, जानें- किन-किन राज्यों से हुई शुरू

जयपुर में सोमवार को परिवहन मंत्री ने मोक्ष कलश स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था. ऐसे में मंगलवार को राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा मंगलवार को जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और नागौर से हरिद्वार के लिए रवाना की गई है.

Moksha Kalash special bus service, मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन
मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन
author img

By

Published : May 27, 2020, 1:59 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से निःशुल्क मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है. राजधानी में सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिंधी कैंप बस स्टैंड से दो मोक्ष कलश स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था.

जिसके बाद मंगलवार को रोडवेज की निःशुल्क मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा को दूसरे जिलों से भी शुरू किया गया है. राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा मंगलवार को जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और नागौर से हरिद्वार के लिए रवाना की गई है.

पढ़ें- कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निःशुल्क बस मंगलवार को राजस्थान के जयपुर से तीन बस, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर से एक-एक बस हरिद्वार के लिए रवाना की गई है. मोक्ष कलश स्पेशल बसों में जयपुर से 91, अलवर से 30, गंगानगर से 30, हनुमानगढ़ से 29, सीकर से 29 और नागौर से 30 यात्री कुल मिलाकर 122 मोक्ष कलश हरिद्वार भिजवाए गए हैं.

श्रमिकों का पलायन जारी, Labor migration continues
प्रवासी मजदूर पहुंचे घर

राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिए पंजीयन 24 घंटे जारी है. इसके लिए संबंधित यात्री को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशों के अनुसार पंजीयन फार्म को भरकर अपने मोबाइल नंबर को आधार या जनाधार के ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है.

ओटीपी सत्यापित होने के बाद पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा. जिसका प्रिंटआउट या मोबाइल स्क्रीन शॉट यात्रा के समय साथ रखना होगा. यह यात्रा केवल एक और अधिकतम 2 व्यक्तियों को निशुल्क उपलब्ध होगी. यात्रियों को पंजीयन के समय आधार या जनाधार, मृत्यु प्रमाणपत्र या स्लिप साथ रखनी होगी.

पढ़ें- बड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना

यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. रोडवेज बसों में यात्रियों को बैठाने से पहले बसों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में बैठाया जाएगा.

बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. 50 यात्रियों की एक बस में अधिकतम 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कंट्रोल रूम द्वारा यात्रा का समय प्रस्थान स्थल की जगह दूरभाष के माध्यम से मोबाइल पर उपलब्ध करवाई जाती है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का किया गया संचालन

देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. श्रमिक स्पेशल रेल सेवा में यात्रा कर रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए खाद्य सामग्री भी रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है.

श्रमिकों का पलायन जारी, Labor migration continues
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तक चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09079 को नागौर तक विस्तार किया गया है. रेलवे प्रशासन ने समन्वय कर तत्काल कदम उठाते हुए इस ट्रेन के जयपुर कनकपुरा स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों के लिए भोजन और पानी की बोतलों की व्यवस्था की. रेलवे कर्मचारियों की सहायता से सभी श्रमिकों को उनके कोच में भोजन पानी उपलब्ध करवाया गया.

पढ़ें- करौली: मंत्री रमेश मीणा की कोरोना वायरस को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09387 मेहसाणा से मधुबनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को मारवाड़ जंक्शन पर पहुंचने पर खानपान संबंधित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई. मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों को पानी की बोतल कचोरी समेत खाने के पैकेट वितरित किए गए. ट्रेन में कुल 1010 यात्रियों को भोजन वितरित किया गया.

जोधपुर मंडल पर आज पाली मारवाड़ से मुजफ्फरपुर के लिए पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे रवाना हुई ट्रेन में 1552 यात्रियों ने सफर शुरू किया. रेलवे द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जा रही है. यात्रियों की खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

पाली में सभी 1552 यात्रियों को पूरी सब्जी और पानी की बोतल वितरित की गई. इसी ट्रेन के यात्रियों को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर दोबारा खाना वितरित किया गया. साथ ही पानी की बोतल भी दी गई. भोजन पैकेट का वितरण जोधपुर रेल मंडल के स्काउट, सिविल डिफेंस, नगर निगम और जीआरपी के स्टाफ द्वारा किया गया। जोधपुर से आरा के लिए दोपहर 2 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 449 यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में भी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का पूरा ध्यान रखा गया. सभी यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की गई.

पढ़ें- बूंदी में 50 डिग्री पहुंचा तापमान, नगर परिषद ने करवाया सड़कों पर पानी का छिड़काव

टिकट बुकिंग काउंटर पर शाम 6:00 बजे तक होगा काम

रेलवे द्वारा यात्रियों को अग्रिम आरक्षित टिकट बुक करवाने और टिकट राशि का रिफंड प्राप्त करने में आसानी हो इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर यात्री आरक्षण केंद्रों पर सेवाएं शुरू की गई है. इस संबंध में रेलवे ने सभी यात्रियों को सूचना जारी करते हुए अपील की है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर कोई भी यात्री आरक्षण केंद्र पर शाम 6 बजे बाद नहीं पहुंचे. यात्री आरक्षण केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद काम नहीं होगा. यह दिशा निर्देश 31 मई तक लागू रहेंगे.

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से निःशुल्क मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है. राजधानी में सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिंधी कैंप बस स्टैंड से दो मोक्ष कलश स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था.

जिसके बाद मंगलवार को रोडवेज की निःशुल्क मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा को दूसरे जिलों से भी शुरू किया गया है. राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा मंगलवार को जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और नागौर से हरिद्वार के लिए रवाना की गई है.

पढ़ें- कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निःशुल्क बस मंगलवार को राजस्थान के जयपुर से तीन बस, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर से एक-एक बस हरिद्वार के लिए रवाना की गई है. मोक्ष कलश स्पेशल बसों में जयपुर से 91, अलवर से 30, गंगानगर से 30, हनुमानगढ़ से 29, सीकर से 29 और नागौर से 30 यात्री कुल मिलाकर 122 मोक्ष कलश हरिद्वार भिजवाए गए हैं.

श्रमिकों का पलायन जारी, Labor migration continues
प्रवासी मजदूर पहुंचे घर

राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिए पंजीयन 24 घंटे जारी है. इसके लिए संबंधित यात्री को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशों के अनुसार पंजीयन फार्म को भरकर अपने मोबाइल नंबर को आधार या जनाधार के ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है.

ओटीपी सत्यापित होने के बाद पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा. जिसका प्रिंटआउट या मोबाइल स्क्रीन शॉट यात्रा के समय साथ रखना होगा. यह यात्रा केवल एक और अधिकतम 2 व्यक्तियों को निशुल्क उपलब्ध होगी. यात्रियों को पंजीयन के समय आधार या जनाधार, मृत्यु प्रमाणपत्र या स्लिप साथ रखनी होगी.

पढ़ें- बड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना

यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. रोडवेज बसों में यात्रियों को बैठाने से पहले बसों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही बसों में बैठाया जाएगा.

बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. 50 यात्रियों की एक बस में अधिकतम 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कंट्रोल रूम द्वारा यात्रा का समय प्रस्थान स्थल की जगह दूरभाष के माध्यम से मोबाइल पर उपलब्ध करवाई जाती है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का किया गया संचालन

देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. श्रमिक स्पेशल रेल सेवा में यात्रा कर रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए खाद्य सामग्री भी रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है.

श्रमिकों का पलायन जारी, Labor migration continues
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तक चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09079 को नागौर तक विस्तार किया गया है. रेलवे प्रशासन ने समन्वय कर तत्काल कदम उठाते हुए इस ट्रेन के जयपुर कनकपुरा स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों के लिए भोजन और पानी की बोतलों की व्यवस्था की. रेलवे कर्मचारियों की सहायता से सभी श्रमिकों को उनके कोच में भोजन पानी उपलब्ध करवाया गया.

पढ़ें- करौली: मंत्री रमेश मीणा की कोरोना वायरस को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09387 मेहसाणा से मधुबनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को मारवाड़ जंक्शन पर पहुंचने पर खानपान संबंधित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई. मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों को पानी की बोतल कचोरी समेत खाने के पैकेट वितरित किए गए. ट्रेन में कुल 1010 यात्रियों को भोजन वितरित किया गया.

जोधपुर मंडल पर आज पाली मारवाड़ से मुजफ्फरपुर के लिए पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे रवाना हुई ट्रेन में 1552 यात्रियों ने सफर शुरू किया. रेलवे द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जा रही है. यात्रियों की खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

पाली में सभी 1552 यात्रियों को पूरी सब्जी और पानी की बोतल वितरित की गई. इसी ट्रेन के यात्रियों को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर दोबारा खाना वितरित किया गया. साथ ही पानी की बोतल भी दी गई. भोजन पैकेट का वितरण जोधपुर रेल मंडल के स्काउट, सिविल डिफेंस, नगर निगम और जीआरपी के स्टाफ द्वारा किया गया। जोधपुर से आरा के लिए दोपहर 2 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 449 यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में भी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का पूरा ध्यान रखा गया. सभी यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की गई.

पढ़ें- बूंदी में 50 डिग्री पहुंचा तापमान, नगर परिषद ने करवाया सड़कों पर पानी का छिड़काव

टिकट बुकिंग काउंटर पर शाम 6:00 बजे तक होगा काम

रेलवे द्वारा यात्रियों को अग्रिम आरक्षित टिकट बुक करवाने और टिकट राशि का रिफंड प्राप्त करने में आसानी हो इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर यात्री आरक्षण केंद्रों पर सेवाएं शुरू की गई है. इस संबंध में रेलवे ने सभी यात्रियों को सूचना जारी करते हुए अपील की है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर कोई भी यात्री आरक्षण केंद्र पर शाम 6 बजे बाद नहीं पहुंचे. यात्री आरक्षण केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद काम नहीं होगा. यह दिशा निर्देश 31 मई तक लागू रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.