ETV Bharat / city

बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत - etv bharat

जयपुर में बढ़ रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन के प्रकरणों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत तमाम थानों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जहां अवैध बजरी खनन और बजरी परिवहन का काम किया जा रहा है.

ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत, Operation Escort launched in jaipur
ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन के प्रकरणों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत उन तमाम थानों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जहां अवैध बजरी खनन और बजरी परिवहन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान पुलिस टीम पर होने वाले हमलों को मद्देनजर रखते हुए आरएसी की बटालियन और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी इलाकों में तैनात की गई है.

ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत

प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश उपाध्याय ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण में बढ़ते बजरी माफियाओं के आतंक को देखते हुए ही ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. जिसके तहत दूदू, फागी व अन्य थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी के अवैध परिवहन में लगे 15 भारी वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही बजरी से भरे हुए ट्रकों को एस्कॉर्ट करने वाले वाहनों को सीज कर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो डोडा पोस्त और अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

वहीं फागी थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश को मद्देनजर रखते हुए आरएसी की एक बटालियन और इसके साथ ही 50 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस टीम के साथ आरएसी बटालियन और अतिरिक्त फोर्स जाकर बजरी माफियाओं पर नकेल कस रही है. मुखबिर तंत्र के जरिए लगातार प्राप्त हो रही सूचनाओं पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन के प्रकरणों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत उन तमाम थानों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जहां अवैध बजरी खनन और बजरी परिवहन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान पुलिस टीम पर होने वाले हमलों को मद्देनजर रखते हुए आरएसी की बटालियन और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी इलाकों में तैनात की गई है.

ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत

प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश उपाध्याय ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण में बढ़ते बजरी माफियाओं के आतंक को देखते हुए ही ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. जिसके तहत दूदू, फागी व अन्य थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी के अवैध परिवहन में लगे 15 भारी वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही बजरी से भरे हुए ट्रकों को एस्कॉर्ट करने वाले वाहनों को सीज कर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो डोडा पोस्त और अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

वहीं फागी थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश को मद्देनजर रखते हुए आरएसी की एक बटालियन और इसके साथ ही 50 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस टीम के साथ आरएसी बटालियन और अतिरिक्त फोर्स जाकर बजरी माफियाओं पर नकेल कस रही है. मुखबिर तंत्र के जरिए लगातार प्राप्त हो रही सूचनाओं पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.