जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन स्वीप अब रंग लाने लगा है. युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर नॉर्थ पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने तस्कर सोनू उर्फ यूसुफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा और स्मैक बरामद की है.
डीसीपी जयपुर नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस टीम को मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना को पुख्ता करते हुए नॉर्थ स्पेशल टीम और आमेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर तस्कर को दबोचा लिया. आरोपी सोनू उर्फ यूसुफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा और स्मैक बरामद किया गया है. वहीं पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ कर ये जानकारी भी जुटाई जा रही है कि अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसे किसे सप्लाई की जानी थी.
यह भी पढ़ें : महिला की हत्या कर उसके बेटे को किया अगवा, पति को किया 30 लाख फिरौती का SMS
वहीं डीसीपी जयपुर नॉर्थ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नॉर्थ पुलिस लगातार इलाके में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक नॉर्थ पुलिस ने करीब 30 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही कई तस्करों को गिरफ्तार कर गांजा, स्मैक बरामद किया है. वहीं कई तस्करों को पाबंद कर उनके तस्करी के नेटवर्क को खत्म भी किया गया है.