जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब अनलॉक 2.0 में विभागों के कामकाज में तेजी आ गई है. इसके साथ ही अब परिवहन विभाग भी नई तकनीक के साथ आगे बढ़ने जा रहा है. बता दें कि अब तक पुराना डाटा फीड होने के बाद आरटीओ ऑफिस में वाहन मालिकों को फिटनेस परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
प्रदेश के 12 आरटीओ ऑफिस में परमिट फिटनेस का पुराना डाटा फीड करने का काम भी चल रहा है. अब आरटीओ में वाहन लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और टैक्स भरने का काम ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रमुख शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि कोरोना काल में ऑफिस में कम से कम लोग आए, इस वजह से ऑनलाइन कामों पर जोर दिया जा रहा है. लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के बाद अब फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के काम भी ऑनलाइन किए जाने की कवायद भी तेज हो गई है.
पढ़ें: सहकारी क्षेत्र में फंड की कमी नहीं आने देगी सरकार: मोटर गैराज राज्यमंत्री
रवि जैन ने बताया कि इसके लिए 8 मई का परमिट और 22 मई का पूरा डाटा फीड किया जा रहा है. जैसे ही डाटा फीड हो जाता है उसके बाद ऑनलाइन काम भी शुरू हो जाएगा. इसके तहत तैयारी भी की जा रही है और विभाग को सारा डाटा ऑनलाइन ही मिल सकेगा.
वाहन 4 पोर्टल से होगा काम आसान...
परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से विभाग ने वाहन 4 पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है. जिसके अंतर्गत विभाग के सभी कार्य भी ऑनलाइन हो सकेंगे. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि अभी तक फिटनेस टैक्स, कंपाउंडिंग फीस सहित विभाग के सभी कामकाज ग्रीन-ग्रास के माध्यम से जो किए जाते थे वह अब वाहन 4 पोर्टल पर शुरू हो गया है.
ऐसे में अब ट्रांसपोर्ट परिवहन साधनों का उपयोग कर सकते हैं और उनको इस पोर्टल से फायदा भी मिलेगा. ट्रांसपोर्टस अब इस माध्यम से ही अपना पेमेंट ऑनलाइन भी जमा करा सकते हैं.