ETV Bharat / city

ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन कल से शुरू, 5 भाषाओं में सत्यमेव जयते थीम पर हो रहा आयोजन - ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री

कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन की शुरुआत की जा रही है. इस कंपटीशन की शुरुआत पांच भाषाओं में की जा रही है.

jaipur news, जयपुर समाचार
ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन शुरू
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से 11 सितंबर सत्याग्रह दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन की शुरुआत की गई है. प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के साथ-साथ ओपन श्रेणी में 5 भाषाओं में इस कंपटीशन की शुरुआत हुई.

ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन शुरू

बता दें कि हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू और राजस्थानी में सत्यमेव जयते की थीम पर इसका आयोजन होगा. सभी प्रविष्टियों का मूल विभाग के तहत गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता के संबंध में चयनित समिति का अंतिम निर्णय होगा. प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा हिंदी दिवस सोमवार 14 सितंबर को की जाएगी.

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह के मूल विचार एवं दर्शन पर प्रतियोगिता केंद्रित रहेगी. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं और विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से कविता लेखन और पठन के लिए मंच प्रदान कर उनकी साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें- हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का किसान महापंचायत ने किया विरोध

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तीन श्रेणियों स्कूल विद्यार्थी, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा मुक्त श्रेणी (स्थानीय, कवि एवं लेखक तथा अन्य पात्र व्यक्ति) में अपनी प्रविष्टि 11 सितंबर को रात 12:00 बजे तक ईमेल द्वारा openmike.artandculture@gmail.com पर भेज सकते है.

बीडी कल्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रचनाकारों सहित कुल 10 श्रेष्ठ प्रविष्टि को इसी दिन ऑनलाइन माध्यम से 'राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन ओपन माइक' में काव्य पाठ करने का अवसर प्राप्त होगा. सभी श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

इच्छुक विद्यार्थी और अन्य प्रतिभागियों को सर्वप्रथम गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जिसका लिंक जवाहर कला केंद्र की वेबसाइट www.jkk.artandcultre.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. प्रतिभागियों को अधिकतम 40 पंक्तियों में अपनी कविताएं भेजनी होगी.

कला, साहित्य विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने लिखित कविता के साथ-साथ उसका वीडियो भी भेजना होगा. एक आवेदक अपनी एक ही प्रविष्टि निर्धारित भाषाओं में भेज सकता है. आवेदकों को ईमेल के विषय में राज्य स्तरीय कविता लेखन और पठन प्रतियोगिता का अंकन करना आवश्यक होगा. राज्य सरकार को चयनित योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग करने का पूर्ण अधिकार होगा. प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी जवाहर कला केंद्र पर उप्लब्ध है.

जयपुर. कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से 11 सितंबर सत्याग्रह दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन की शुरुआत की गई है. प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के साथ-साथ ओपन श्रेणी में 5 भाषाओं में इस कंपटीशन की शुरुआत हुई.

ऑनलाइन ओपन माइक पोएट्री कंपटीशन शुरू

बता दें कि हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू और राजस्थानी में सत्यमेव जयते की थीम पर इसका आयोजन होगा. सभी प्रविष्टियों का मूल विभाग के तहत गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता के संबंध में चयनित समिति का अंतिम निर्णय होगा. प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा हिंदी दिवस सोमवार 14 सितंबर को की जाएगी.

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह के मूल विचार एवं दर्शन पर प्रतियोगिता केंद्रित रहेगी. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं और विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से कविता लेखन और पठन के लिए मंच प्रदान कर उनकी साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें- हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का किसान महापंचायत ने किया विरोध

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तीन श्रेणियों स्कूल विद्यार्थी, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा मुक्त श्रेणी (स्थानीय, कवि एवं लेखक तथा अन्य पात्र व्यक्ति) में अपनी प्रविष्टि 11 सितंबर को रात 12:00 बजे तक ईमेल द्वारा openmike.artandculture@gmail.com पर भेज सकते है.

बीडी कल्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रचनाकारों सहित कुल 10 श्रेष्ठ प्रविष्टि को इसी दिन ऑनलाइन माध्यम से 'राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन ओपन माइक' में काव्य पाठ करने का अवसर प्राप्त होगा. सभी श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

इच्छुक विद्यार्थी और अन्य प्रतिभागियों को सर्वप्रथम गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जिसका लिंक जवाहर कला केंद्र की वेबसाइट www.jkk.artandcultre.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. प्रतिभागियों को अधिकतम 40 पंक्तियों में अपनी कविताएं भेजनी होगी.

कला, साहित्य विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने लिखित कविता के साथ-साथ उसका वीडियो भी भेजना होगा. एक आवेदक अपनी एक ही प्रविष्टि निर्धारित भाषाओं में भेज सकता है. आवेदकों को ईमेल के विषय में राज्य स्तरीय कविता लेखन और पठन प्रतियोगिता का अंकन करना आवश्यक होगा. राज्य सरकार को चयनित योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग करने का पूर्ण अधिकार होगा. प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी जवाहर कला केंद्र पर उप्लब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.