ETV Bharat / city

जयपुर में वाशिंग मशीन सेट करने के लिए कस्टमर केयर से आया फोन, पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए 73 हजार रुपए

जयपुर में एक पुलिसकर्मी को वाशिंग मशीन सेट करवाना और एक महिला को पीज्जा मंगवाना बड़ा महंगा पड़ गया. पुलिसकर्मी को वॉशिंग मशीन सेट करने के लिए कस्टमर केयर से फोन आया और पुलिसकर्मी के खाते से करीब 73 हजार रुपए निकाल लिए गए. वहीं महिला ने ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने के लिए कॉल किया था. जिसके बाद बदमाशों ने महिला के खाते की जानकारी हासिल कर 30 हजार रुपए उड़ा लिए.

जयपुर में ऑनलाइन ठगी, Online fraud in Jaipur
पुलिस कर्मी के साथ ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 2:48 PM IST

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक ठगी जयपुर के पुलिसकर्मी के साथ हुई है. जहां पुलिसकर्मी को वॉशिंग मशीन के लिए कस्टमर केयर से फोन आया और पुलिसकर्मी के खाते से करीब 73 हजार रुपए निकाल लिए गए.

पढ़ेंः कोटा: दादाबाड़ी CHC में चिकित्सकों का अभाव, पार्षद ने अधीक्षक को दिया ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी ने वॉशिंग मशीन सेट करवाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया. किन्ही कारणों से फोन नंबर पर बात नहीं हो पाई, लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि हम कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं. पुलिसकर्मी ने वॉशिंग मशीन के बारे में जानकारी की बात की.

पढ़ेंः चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर

बदमाशों ने मदद करने का झांसा देकर मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया और पुलिसकर्मी के खाते से 73 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित आरएसी जवान राम सिंह ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक मशीन सेट करवाने के लिए कस्टमर केयर पर फोन किया था. कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और खाते की जानकारी ले ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

महिला को ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना पड़ा महंगाः

साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 30 हजार रुपए की ठगी कर ली. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एक महिला ने ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने के लिए कॉल किया था. जिसके बाद बदमाशों ने महिला के खाते की जानकारी हासिल कर रुपए उड़ा लिए.

पढ़ेंः 12 जिलों के 50 निकायों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अग्रिम संगठनों को दी वरीयता

पीड़ित महिला ने मालवीय नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने कस्टमर केयर नंबर पर पिज्जा मंगवाने के लिए फोन किया था. थोड़ी देर बाद महिला के पास वापस फोन आया और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया.

महिला ने पेमेंट किया तो बदमाशों ने महिला को बातों में उलझा कर खाते की जानकारी ले ली. कुछ देर बाद महिला के खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक ठगी जयपुर के पुलिसकर्मी के साथ हुई है. जहां पुलिसकर्मी को वॉशिंग मशीन के लिए कस्टमर केयर से फोन आया और पुलिसकर्मी के खाते से करीब 73 हजार रुपए निकाल लिए गए.

पढ़ेंः कोटा: दादाबाड़ी CHC में चिकित्सकों का अभाव, पार्षद ने अधीक्षक को दिया ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी ने वॉशिंग मशीन सेट करवाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया. किन्ही कारणों से फोन नंबर पर बात नहीं हो पाई, लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि हम कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं. पुलिसकर्मी ने वॉशिंग मशीन के बारे में जानकारी की बात की.

पढ़ेंः चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर

बदमाशों ने मदद करने का झांसा देकर मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया और पुलिसकर्मी के खाते से 73 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित आरएसी जवान राम सिंह ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक मशीन सेट करवाने के लिए कस्टमर केयर पर फोन किया था. कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और खाते की जानकारी ले ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

महिला को ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना पड़ा महंगाः

साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 30 हजार रुपए की ठगी कर ली. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एक महिला ने ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने के लिए कॉल किया था. जिसके बाद बदमाशों ने महिला के खाते की जानकारी हासिल कर रुपए उड़ा लिए.

पढ़ेंः 12 जिलों के 50 निकायों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अग्रिम संगठनों को दी वरीयता

पीड़ित महिला ने मालवीय नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने कस्टमर केयर नंबर पर पिज्जा मंगवाने के लिए फोन किया था. थोड़ी देर बाद महिला के पास वापस फोन आया और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया.

महिला ने पेमेंट किया तो बदमाशों ने महिला को बातों में उलझा कर खाते की जानकारी ले ली. कुछ देर बाद महिला के खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.