जयपुर. जेडीए द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और अल्प-मध्यम आय वर्ग के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत निजी खातेदारी योजनाओं में 1024 फ्लैट और 111 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है, जिसकी लॉटरी 11 जनवरी को निकाली जाएगी.
जेडीए द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 720 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के लिए 253 और मध्यम आय वर्ग के लिए 51 फ्लैट बनाए गए हैं. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसी तरह निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 32 भूखंड और अल्प आय वर्ग के लिए 79 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि फ्लैट्स और भूखंडों का विस्तृत विवरण जेडीए वेबसाइट पर उपलब्ध है. जेडीए द्वारा योजनाओं की जानकारी आर्थिक रूप से कमजोर, अल्प और मध्यम आय वर्ग तबके तक पहुंचाने के लिए जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स-होर्डिंग भी लगवाए गए हैं. ईडब्ल्यूएस फ्लैट का क्षेत्रफल लगभग 350 वर्ग फीट तक, एलआईजी फ्लैट के लिए 351 से 550 वर्ग फीट और एमआईजी श्रेणी के फ्लैट 700 वर्ग फीट तक है.
पढ़ें- लोक परिवहन की बसों पर बना संशय, 31 दिसंबर के बाद 4500 बसों के थम सकते हैं पहिए...
इसी तरह निजी खातेदारी योजनाओं में भूखंडों का क्षेत्रफल ईडब्ल्यूएस के लिए 45 वर्ग मीटर तक, एलआईजी के लिए 46 से 75 मीटर तक है. इन योजनाओं में फ्लैट और बुकिंग के लिए प्रशासनिक शुल्क राशि कमजोर आय वर्ग के लिए 10,000, एलआईसी के लिए 20000 और एमआईजी के लिए 30000 रुपए रखी गई है.
बता दें कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर आवेदकों की सूची का प्रकाशन 13 दिसंबर को होगा. आवेदनकर्ताओं द्वारा आक्षेप प्रस्तुत करने की अवधि 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी. वहीं सक्षम समिति द्वारा प्राप्त आक्षेपों की निस्तारण अवधि 28 दिसंबर रहेगी. इसके बाद आक्षेपों पर लिए गए निर्णय का प्रकाशन 4 जनवरी तक किया जाएगा.