ETV Bharat / city

जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:04 PM IST

जयपुर की कलाडेरा पुलिस ने एक शातिर ठग को पकड़ा है. आरोपी ने 100 से अधिक वारदात को अंजाम दिए हैं. आरोप है कि ठग बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था.

thug arrested in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में शातिर ठग गिरफ्तार

चौमूं (जयपुर). कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार (Vicious thug arrested in Jaipur) किया है. आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर लंबे समय से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

मामले को लेकर कालाडेरा पुलिस थाने में परिवादी हरि प्रकाश ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया लेकिन आरोपी का मोबाइल बंद होने से पुलिस की पकड़ से दूर रहा. पुलिस ने तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी श्रवण यादव निवासी बांसड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से ठगी की वारदात को अंजाम देने के काम में लिए जाने वाले 10 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

जयपुर में शातिर ठग गिरफ्तार

100 से अधिक किए वारदात

पकड़े गए आरोपी ने अब तक 100 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी एचडीएफसी बैंक का फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था और ऋण अप्रूवल करवाने का झांसा देता था. फाइल चार्ज के नाम पर अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाकर मोबाइल बंद कर लेता था.

यह भी पढ़ें. नागौर: धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन दे रहे धरना

आरोपी ने इस गिरोह के संचालन के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में एक फर्जी अकाउंट भी खुलवा लिया. अब इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत को भी इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. गिरोह में शामिल कई अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी श्रवण यादव शातिर अपराधी है. आरोपी ने मध्य प्रदेश के बामोर के अलावा प्रदेश के सीकर, झुंझुनू, नागौर, जोधपुर और अजमेर जिलों में भी कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

चौमूं (जयपुर). कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार (Vicious thug arrested in Jaipur) किया है. आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर लंबे समय से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

मामले को लेकर कालाडेरा पुलिस थाने में परिवादी हरि प्रकाश ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया लेकिन आरोपी का मोबाइल बंद होने से पुलिस की पकड़ से दूर रहा. पुलिस ने तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी श्रवण यादव निवासी बांसड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से ठगी की वारदात को अंजाम देने के काम में लिए जाने वाले 10 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

जयपुर में शातिर ठग गिरफ्तार

100 से अधिक किए वारदात

पकड़े गए आरोपी ने अब तक 100 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी एचडीएफसी बैंक का फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था और ऋण अप्रूवल करवाने का झांसा देता था. फाइल चार्ज के नाम पर अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाकर मोबाइल बंद कर लेता था.

यह भी पढ़ें. नागौर: धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन दे रहे धरना

आरोपी ने इस गिरोह के संचालन के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में एक फर्जी अकाउंट भी खुलवा लिया. अब इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत को भी इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. गिरोह में शामिल कई अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी श्रवण यादव शातिर अपराधी है. आरोपी ने मध्य प्रदेश के बामोर के अलावा प्रदेश के सीकर, झुंझुनू, नागौर, जोधपुर और अजमेर जिलों में भी कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.