ETV Bharat / city

जयपुर: आपसी कहासुनी को लेकर व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौत

जयपुर के रामगंज थाना इलाके में रविवार को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपने पड़ोसी पर हमला कर दिया, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद इलाज के लिए घायल को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है.

जयपुर समाचार, jaipur news
चाकू से हमले में व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 3:15 AM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में रविवार को दो व्यक्तियों में आपसी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते रामगंज इलाके की सागर कॉलोनी में दो व्यक्तियों के बीच हुए इस आपसी कहासुनी को झगड़े का रूप ले लिया. तभी एक व्यक्ति अपने घर से धारदार हथियार लेकर आया और दूसरे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव में परिजन भी मौके पर पहुंचे और वे भी इसमें घायल हो गए.

चाकू से हमले में व्यक्ति की मौत

सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक का नाम जाहिद निवासी बिहार बताया जा रहा है, जो रामगंज इलाके की सागर कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था.

वहीं, इलाके में पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है. ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके. वहीं, मृतक परिवार की तरफ से रामगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी गई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें- अलवर: प्लाट की रजिस्ट्री को लेकर खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक शख्स घायल

रामगंज थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि रामगढ़ थाना इलाके की सागर कॉलोनी में बिहार निवासी जाहिद नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है, जिसकी पड़ोस में रहने वाले रिजवान नाम के युवक से पहले कहासुनी हुई थी. कहासुनी के बाद रिजवान अपने घर से धारदार हथियार लेकर जाहिद के घर पहुंचा और जाहिद एवं उसके बेटे अरबाज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इस दौरान चाकूबाजी में जाहिद की मौत हो गई और उसका बेटा अरबाज घायल हो गया. फिलहाल, मृतक के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

करंट लगने से कांस्टेबल की मौत

राजधानी के खोनागोरियां ने इलाके में करंट लगने से एक कांस्टेबल की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करंट लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल हनुमान सहाय रिजर्व पुलिस लाइन में पोस्टेड था. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में रविवार को दो व्यक्तियों में आपसी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते रामगंज इलाके की सागर कॉलोनी में दो व्यक्तियों के बीच हुए इस आपसी कहासुनी को झगड़े का रूप ले लिया. तभी एक व्यक्ति अपने घर से धारदार हथियार लेकर आया और दूसरे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव में परिजन भी मौके पर पहुंचे और वे भी इसमें घायल हो गए.

चाकू से हमले में व्यक्ति की मौत

सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक का नाम जाहिद निवासी बिहार बताया जा रहा है, जो रामगंज इलाके की सागर कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था.

वहीं, इलाके में पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है. ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके. वहीं, मृतक परिवार की तरफ से रामगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी गई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें- अलवर: प्लाट की रजिस्ट्री को लेकर खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक शख्स घायल

रामगंज थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि रामगढ़ थाना इलाके की सागर कॉलोनी में बिहार निवासी जाहिद नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है, जिसकी पड़ोस में रहने वाले रिजवान नाम के युवक से पहले कहासुनी हुई थी. कहासुनी के बाद रिजवान अपने घर से धारदार हथियार लेकर जाहिद के घर पहुंचा और जाहिद एवं उसके बेटे अरबाज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इस दौरान चाकूबाजी में जाहिद की मौत हो गई और उसका बेटा अरबाज घायल हो गया. फिलहाल, मृतक के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

करंट लगने से कांस्टेबल की मौत

राजधानी के खोनागोरियां ने इलाके में करंट लगने से एक कांस्टेबल की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करंट लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल हनुमान सहाय रिजर्व पुलिस लाइन में पोस्टेड था. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.