जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने सडक हादसे में युवक की मौत होने से साफ इनकार किया है.
पढ़ें- जैसलमेर: बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने की युवक की पिटाई, मामला दर्ज
मृतक राजावास निवासी बनवारी सुंडा बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बनवारी प्रॉपर्टी का काम करता था और लोगों की मदद भी करता था. मृतक के मामा बाबूलाल जाखड़ ने बताया कि मृतक की गर्दन पर कट और हाथ पर कट के निशान हैं. उसके शरीर को जगह-जगह से सिगरेट से दागा गया है. जिसे देखकर लगता है कि बनवारी का मर्डर किया गया है.
साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक बनवारी कांग्रेस का कार्यकर्ता था. उसके हाथ से सोने की अंगूठी भी गायब है. उन्होंने कहा कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी एक तरफ खड़ी थी और उसकी डेड बॉडी दूसरी तरफ थी. गाड़ी पर भी कहीं भी खून के निशान नहीं हैं. जहां डेड बॉडी मिली है वहां भी खून का कोई निशान नहीं है.
वहीं विश्वकर्मा थाना के थानेदार नंदलाल ने बताया कि सुबह 6 बजे हादसे की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि यह हादसा है या हत्या की गई है, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच कर रही है. शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.