ETV Bharat / city

जयपुर: NH-12 पर मिनी ट्रक और पिकअप में टक्कर, दो की मौत, दो घायल

जयपुर के चाकसू में एक मिनी ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयपुर की खबर, collision between mini truck and pickup
ट्रक और पिकअप में टक्कर
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 11:43 PM IST

चाकसू (जयपुर). सोमवार शाम करीब 7 बजे नेशनल हाइवे 12 पर एक मिनी ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया.

जयपुर में NH-12 पर मिनी ट्रक और पिकअप में टक्कर

बताया जा रहा है कि घटना में एक बाइक भी बीच में फंस गई. जिस पर सवार 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान घटना स्थल से गुजर रहे निवाई ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश सेहरा रुक गए और तुरन्त अपनी गाड़ी में दोनों घायलों को बैठाकर स्थानीय सेटेलाइट चिकित्सालय लाए. जहां चिकित्सकों ने भरतलाल बैरवा पुत्र रामफूल निवासी झोला निवाई को मृत घोषित कर दिया. उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही दूसरे व्यक्ति को सुभाष पुत्र कालूराम इंदरगढ़ बूंदी को जयपुर रेफर कर दिया गया.

तीसरे व्यक्ति के घायल होने की सूचना ने पुलिस को खूब छकाया-

पुलिस को घटनास्थल पर तीन व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. लेकिन, वहां 2 व्यक्ति ही मिले, तीसरे का कई पर भी पता नहीं चल पाया. पुलिस ने तीसरे व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान चलाया. पास की झाड़ियों और पानी मे भी तलाश किया. लेकिन तीसरे व्यक्ति का कई पर भी पता नहीं चल पाया. बाद में घायल वयक्ति के होश में आने के बाद पता चला कि बाइक पर 2 ही लोग सवार थे.

विधायक वेदप्रकाश सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे-

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को घटना की जानकारी लगी तो वह तुरन्त कार्यकर्ताओ के साथ मौके स्थल पर पहुंचे और सारी जानकारी ली. बाद में सेटेलाइट अस्पताल पहुंचकर जंहा घायल की कुशलक्षेम जानी, चिकित्सकों को उपचार के लिये दिशा-निर्देश दिए.

मौत की पुलिया पर पहले भी हो चुके कई हादसे-

गौरतलब है कि पहले भी इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी है. इसी वजह से इसे मौत की पुलिया भी कहा जाता है.

चाकसू (जयपुर). सोमवार शाम करीब 7 बजे नेशनल हाइवे 12 पर एक मिनी ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया.

जयपुर में NH-12 पर मिनी ट्रक और पिकअप में टक्कर

बताया जा रहा है कि घटना में एक बाइक भी बीच में फंस गई. जिस पर सवार 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान घटना स्थल से गुजर रहे निवाई ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश सेहरा रुक गए और तुरन्त अपनी गाड़ी में दोनों घायलों को बैठाकर स्थानीय सेटेलाइट चिकित्सालय लाए. जहां चिकित्सकों ने भरतलाल बैरवा पुत्र रामफूल निवासी झोला निवाई को मृत घोषित कर दिया. उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही दूसरे व्यक्ति को सुभाष पुत्र कालूराम इंदरगढ़ बूंदी को जयपुर रेफर कर दिया गया.

तीसरे व्यक्ति के घायल होने की सूचना ने पुलिस को खूब छकाया-

पुलिस को घटनास्थल पर तीन व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. लेकिन, वहां 2 व्यक्ति ही मिले, तीसरे का कई पर भी पता नहीं चल पाया. पुलिस ने तीसरे व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान चलाया. पास की झाड़ियों और पानी मे भी तलाश किया. लेकिन तीसरे व्यक्ति का कई पर भी पता नहीं चल पाया. बाद में घायल वयक्ति के होश में आने के बाद पता चला कि बाइक पर 2 ही लोग सवार थे.

विधायक वेदप्रकाश सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे-

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को घटना की जानकारी लगी तो वह तुरन्त कार्यकर्ताओ के साथ मौके स्थल पर पहुंचे और सारी जानकारी ली. बाद में सेटेलाइट अस्पताल पहुंचकर जंहा घायल की कुशलक्षेम जानी, चिकित्सकों को उपचार के लिये दिशा-निर्देश दिए.

मौत की पुलिया पर पहले भी हो चुके कई हादसे-

गौरतलब है कि पहले भी इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी है. इसी वजह से इसे मौत की पुलिया भी कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.