जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से एक दिवसीय दौरे के लिए जयपुर पहुंचे. जानकारी के अनुसार अविनाश पांडे की फ्लाइट को 7 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचना था. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम और ट्रैफिक कंजक्शन के चलते उनकी फ्लाइट 2 घंटे की देरी से 9 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंची.
इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शनिवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस है जो बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. पांडे ने कहा कि शनिवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण भी करेंगी. पांडे ने कहा कि जनता के हित के विरोध में जो कानून पास किया गया है. उससे पूरे देश में आक्रोश है और लोगों में चिंता भी है.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर पर्यटन सीजन में बढ़ रहे यात्री, नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
पांडे ने कहा कि देश में आज आर्थिक संकट है और भाजपा की नाकामयाबी भी सामने आई है. पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए CAA और NRC कानून पास किया गया है. जिसका लोग आज विरोध कर रहे हैं. पांडे ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री से अपील है कि वह इस कानून को जल्द से जल्द वापस ले.