जयपुर. राजस्थान एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंश्योरेंस क्लेम के नाम पर 71 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ 45 लाख रुपए ठगने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगी के संबंध में बुजुर्ग मनोहर देवपुरा ने एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया था कि साल 2014 से 2020 के बीच विभिन्न लोगों ने इंश्योरेंस क्लेम दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में कुल 1 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस पर एसओजी ने अप्रैल महीने में कार्रवाई करते हुए फोन कर रुपए मांगने वाले एक आरोपी देवेंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: डकैती की साजिश रचने वाले 5 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
पूछताछ के आधार पर एसओजी ने आरोपी को फर्जी सिम कार्ड मुहैया करवाने वाले तो शातिर ठग शिवम और अंजली को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसओजी की गिरफ्त में आया शिवम सिम कार्ड बेचने का काम किया करता है. आरोपी सिम कार्ड लेने आए लोगों के आधार कार्ड, डिजिटल फोटो और अन्य दस्तावेज अपने पास रखकर उनका गलत इस्तेमाल कर साइबर क्राइम के लिए फर्जी सिम कार्ड खरीदता है.
यह भी पढ़ें: थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
फर्जी सिम कार्ड को गैंग की सदस्य अंजली एक्टिवेट करवाती है, जो कि वोडाफोन कंपनी में प्रमोटर का काम करती है. उसके बाद फर्जी सिम कार्ड साइबर फ्रॉड करने के लिए आरोपी अपने अन्य साथियों के जरिए उपलब्ध करवाते हैं, जिनका प्रयोग कर साइबर ठग खुद को बैंक के अधिकारी बताकर लोगों को इंश्योरेंस क्लेम दिलाने का झांसा दे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल, मामले में जांच जारी है, जिसमें कुछ अन्य खुलासे होने की संभावना है.