जयपुर. राजधानी में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन राह चलते लोगों के साथ मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें हो रही है. वही जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस ने इस मामले में शास्त्री नगर निवासी आरोपी जावेद खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोबाइल स्नेचिंग जैसी संगीन वारदात करने का आदी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह और कांस्टेबल रामकृष्ण मीणा की अहम भूमिका रही है.
शराब तस्कर गिरफ्तार, 60 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद
राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 60 पव्वे बरामद किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में आरोपी बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से शराब बेच रहा था.
पढ़ें- अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर एक के बाद एक टकराए कई वाहन, 10 लोग हुए घायल
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से अवैध देसी शराब के 60 पव्वे जब्त किए हैं. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से पूछताछ कर अन्य शराब माफियाओं का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
अवैध सट्टा के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध सट्टा लगाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1150 रुपए सट्टा राशि जब्त की है. पुलिस ने अवैध सट्टा लगाने के मामले में आरोपी अयूब खान को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रोहिताश कुमार, कांस्टेबल राधाकृष्ण मीणा और कांस्टेबल रामविलास की अहम भूमिका रही है.