जयपुर. प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जालूपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस की ओर से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया गया है.
जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत कुमार है. जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जालूपुरा इलाके से धर दबोचा है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है.
साथ ही पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पिस्टल को मध्य प्रदेश से लेकर आया था और यहां पर दुगुनी कीमत में सप्लाई करता है. जिसपर पुलिस ने मौका मिलते ही आरोपी को दबोच लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले सामने आए हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर: बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गुजरात मजदूरी के लिए ले जा रहे 10 बच्चों को छुड़ाया
जिसको लेकर भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही पूछताछ में आरोपी से अवैध हथियार के मामले में बड़े नेटवर्क का खुलासे होने की उम्मीद है.
जयपुर में वाहन चोर गणेश खटीक गिरफ्तार, 4 दुपहिया वाहन बरामद..
राजधानी जयपुर में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें हो रही है. जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात वाहन चोर गणेश खटीक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.