जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में 8 दिसंबर को एक युवक पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
वहीं इस पूरे प्रकरण में दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 8 दिसंबर को मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार में अभिषेक सोनी नामक युवक पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में पुलिस ने फागी निवासी शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और उसने ही ढाबे के बाहर विवाद होने पर अभिषेक के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें- गहलोत सरकार के दो साल...CM आवास पर मंत्री अशोक चांदना का नहीं आना बना चर्चा का विषय
इस पूरे प्रकरण में आरोपी के दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक सोनी का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है जहां पर उसकी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस की स्पेशल टीम जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के सुपर विजन में प्रकरण में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.