ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस परीक्षा में 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भी यह पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.

jaipur Police Constable Recruitment, जयपुर पुलिस कांस्टेबल भर्ती
71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भी यह पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कुल 5 लाख 87 हजार 246 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 16 हजार 89 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. यानी 70.85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. परीक्षा में 7 कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों और 3 कोविड लक्षण वाले अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया. इन परीक्षार्थियों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई थी.

दूसरी पारी में 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया की भर्ती परीक्षा कुल 6 पारियों में आयोजित की जा रही है. प्रत्येक पारी में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था की गई है. पहले दिन शुक्रवार को दो पारियों में लगभग 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. दूसरे दिन शनिवार को दो पारियों में लगभग 70.85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. पहली पारी में 69.69 प्रतिशत और दूसरी पारी में 72.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. भर्ती परीक्षा के दिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कांस्टेबल के कुल 5 हजार 438 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लिखित परीक्षा प्रदेश के 32 जिलों के 518 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

सुबह 9:00 से 11:00 के मध्य होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे और दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को दोपहर 1:00 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भी यह पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कुल 5 लाख 87 हजार 246 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 16 हजार 89 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. यानी 70.85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. परीक्षा में 7 कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों और 3 कोविड लक्षण वाले अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया. इन परीक्षार्थियों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई थी.

दूसरी पारी में 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया की भर्ती परीक्षा कुल 6 पारियों में आयोजित की जा रही है. प्रत्येक पारी में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था की गई है. पहले दिन शुक्रवार को दो पारियों में लगभग 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. दूसरे दिन शनिवार को दो पारियों में लगभग 70.85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. पहली पारी में 69.69 प्रतिशत और दूसरी पारी में 72.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. भर्ती परीक्षा के दिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कांस्टेबल के कुल 5 हजार 438 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लिखित परीक्षा प्रदेश के 32 जिलों के 518 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

सुबह 9:00 से 11:00 के मध्य होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे और दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को दोपहर 1:00 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.