ETV Bharat / city

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर खाचरियावास ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- 80 से 85 प्रतिशत वादे हुए पूरे - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कांग्रेस की गहलोत सरकार ने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि दो साल में सरकार ने 80 से 85 प्रतिशत तक वादे पूरे कर दिए हैं. बचे हुए वादे भी जल्द पूरे किए जाएंगे.

statement of Pratap Singh Khachariwas, Transport Minister Pratap Singh Khachariwas
गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर खाचरियावास ने गिनाई उपलब्धियां
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:28 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को 2 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार के मंत्री और कांग्रेस से जुड़े लोग सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा भी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई गई हैं.

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर खाचरियावास ने गिनाई उपलब्धियां

कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ को मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार ने 2 वर्षों के कार्यकाल में बहुत सारे काम किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं. अभी तक 251 वादे गहलोत सरकार के द्वारा पूरे किए जा चुके हैं. वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अभी तक 80 से 85 प्रतिशत तक वादे गहलोत सरकार ने पूरे किए हैं. बाकी बचे हुए वादे भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे.

खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को किसी भी तरह का घमंड नहीं है और ना ही किसी भी तरह की गलतफहमी है. यह जनता से जुड़ी हुई सरकार है और जनता की सरकार है. यहां पर केवल जनता के कार्य किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जो मैंडेट मिला, वह सबको साथ लेकर सब को आगे बढ़ाने को लेकर और सब लोग के विकास को लेकर मिला था. कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सभी लोगों का विश्वास भी जीता था. जिसके बाद प्रदेश की गहलोत सरकार सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.

पढ़ें- CM गहलोत के राष्ट्रीय कांग्रेस को संभालने की बात पर बोले महेश जोशी, 'यह केवल मीडिया की चर्चाएं'

उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि खेत खलियान सभी का विकास हो. वहीं प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर प्रदेश और देश को मजबूत करें, यही संकल्प हमारा है. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार, ऐसी पहली सरकार बनी, जिसने कोविड-19 की जांच फ्री की. प्रताप सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार को देखते हुए बाकी प्रदेशों की सरकारों ने भी कोविड की जांच फ्री करवाई. साथ ही कहा कि कोरोना काल में 6 करोड़ लोगों को फ्री दाल और सूखा राशन उपलब्ध कराया. वहीं लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए, भामाशाहों के साथ मिलकर सरकार ने ये संकल्प लिया.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को 2 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार के मंत्री और कांग्रेस से जुड़े लोग सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा भी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई गई हैं.

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर खाचरियावास ने गिनाई उपलब्धियां

कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ को मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार ने 2 वर्षों के कार्यकाल में बहुत सारे काम किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं. अभी तक 251 वादे गहलोत सरकार के द्वारा पूरे किए जा चुके हैं. वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अभी तक 80 से 85 प्रतिशत तक वादे गहलोत सरकार ने पूरे किए हैं. बाकी बचे हुए वादे भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे.

खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को किसी भी तरह का घमंड नहीं है और ना ही किसी भी तरह की गलतफहमी है. यह जनता से जुड़ी हुई सरकार है और जनता की सरकार है. यहां पर केवल जनता के कार्य किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जो मैंडेट मिला, वह सबको साथ लेकर सब को आगे बढ़ाने को लेकर और सब लोग के विकास को लेकर मिला था. कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सभी लोगों का विश्वास भी जीता था. जिसके बाद प्रदेश की गहलोत सरकार सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.

पढ़ें- CM गहलोत के राष्ट्रीय कांग्रेस को संभालने की बात पर बोले महेश जोशी, 'यह केवल मीडिया की चर्चाएं'

उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि खेत खलियान सभी का विकास हो. वहीं प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर प्रदेश और देश को मजबूत करें, यही संकल्प हमारा है. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार, ऐसी पहली सरकार बनी, जिसने कोविड-19 की जांच फ्री की. प्रताप सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार को देखते हुए बाकी प्रदेशों की सरकारों ने भी कोविड की जांच फ्री करवाई. साथ ही कहा कि कोरोना काल में 6 करोड़ लोगों को फ्री दाल और सूखा राशन उपलब्ध कराया. वहीं लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए, भामाशाहों के साथ मिलकर सरकार ने ये संकल्प लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.