जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को 2 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार के मंत्री और कांग्रेस से जुड़े लोग सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा भी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई गई हैं.
कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ को मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार ने 2 वर्षों के कार्यकाल में बहुत सारे काम किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं. अभी तक 251 वादे गहलोत सरकार के द्वारा पूरे किए जा चुके हैं. वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अभी तक 80 से 85 प्रतिशत तक वादे गहलोत सरकार ने पूरे किए हैं. बाकी बचे हुए वादे भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे.
खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को किसी भी तरह का घमंड नहीं है और ना ही किसी भी तरह की गलतफहमी है. यह जनता से जुड़ी हुई सरकार है और जनता की सरकार है. यहां पर केवल जनता के कार्य किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जो मैंडेट मिला, वह सबको साथ लेकर सब को आगे बढ़ाने को लेकर और सब लोग के विकास को लेकर मिला था. कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सभी लोगों का विश्वास भी जीता था. जिसके बाद प्रदेश की गहलोत सरकार सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.
पढ़ें- CM गहलोत के राष्ट्रीय कांग्रेस को संभालने की बात पर बोले महेश जोशी, 'यह केवल मीडिया की चर्चाएं'
उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि खेत खलियान सभी का विकास हो. वहीं प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर प्रदेश और देश को मजबूत करें, यही संकल्प हमारा है. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार, ऐसी पहली सरकार बनी, जिसने कोविड-19 की जांच फ्री की. प्रताप सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार को देखते हुए बाकी प्रदेशों की सरकारों ने भी कोविड की जांच फ्री करवाई. साथ ही कहा कि कोरोना काल में 6 करोड़ लोगों को फ्री दाल और सूखा राशन उपलब्ध कराया. वहीं लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए, भामाशाहों के साथ मिलकर सरकार ने ये संकल्प लिया.